Bihar Chunav 2025: चुनावी समर में महागठबंधन का बिगुल, डी राजा बोले– ‘सम्मानजनक सीटें भी लेंगे और सरकार भी बनाएंगे’

Bihar Chunav 2025: सीपीआई महासचिव डी राजा ने पटना में चुनावी बिगुल फूंकते हुए कहा कि महागठबंधन एकजुट है और इस बार बिहार विधानसभा में जीत उसकी होगी. सीट बंटवारे से लेकर मुख्यमंत्री चेहरे तक पर उन्होंने बड़ा बयान दिया.

By Pratyush Prashant | October 7, 2025 2:50 PM

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन में सीट बंटवारे और रणनीति को लेकर हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के महासचिव डी राजा पटना पहुंचे. उन्होंने साफ कहा कि महागठबंधन मजबूती से चुनाव लड़ेगा, सीट बंटवारे को लेकर बातचीत अंतिम चरण में है और उन्हें पूरा भरोसा है कि महागठबंधन की सरकार बिहार में बनेगी.

पटना पहुंचने के बाद मीडिया से बातचीत में डी राजा ने कहा

महागठबंधन मजबूती से लड़ेगा, बिहार विधानसभा में जीत हमारी होगी. सीटों पर लगातार बातचीत चल रही है, आज तेजस्वी से भी मुलाकात होगी. हमें सम्मानजनक सीटें मिलेंगी. सीएम फेस को लेकर कोई दिक्कत नहीं. महागठबंधन की सरकार बनेगी.

उन्होंने बताया कि सीट बंटवारे को लेकर सभी घटक दलों के बीच लगातार चर्चा हो रही है और जल्द ही इसका फार्मूला तय कर लिया जाएगा. डी राजा ने कहा कि सीपीआई ने हमेशा बिहार की जनता के हक में लड़ाई लड़ी है और इस चुनाव में भी उनकी पार्टी महागठबंधन के साथ मजबूती से खड़ी है.

डी राजा ने बताया कि वे आज राजद नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सीटों को लेकर अंतिम बातचीत करेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पार्टी “रीजनेबल यानी सम्मानजनक संख्या” में सीटों की मांग कर रही है और उन्हें भरोसा है कि महागठबंधन के भीतर इसे लेकर कोई विवाद नहीं होगा.

सीएम फेस पर कोई विवाद नहीं, एकजुट होकर मैदान में उतरेगा महागठबंधन

सीएम फेस के सवाल पर डी राजा ने कहा कि महागठबंधन में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कोई असहमति नहीं है. सभी दल एकजुट होकर चुनाव में उतरेंगे और एनडीए को कड़ी टक्कर देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता आज बदलाव चाहती है और महागठबंधन उसके सपनों को पूरा करने के लिए तैयार है.

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि डी राजा का यह बयान ऐसे समय आया है जब महागठबंधन के अंदर सीट बंटवारे पर मंथन जारी है. राजद, कांग्रेस और वाम दलों के बीच बातचीत तेज है और जल्द ही उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होने हैं, जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी. ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

डी राजा के बयानों से साफ संकेत मिलते हैं कि वाम दल महागठबंधन के साथ पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे. सीट बंटवारे पर सहमति बनने के बाद महागठबंधन की रणनीति और स्पष्ट हो जाएगी. अब सबकी निगाहें तेजस्वी यादव और डी राजा की मुलाकात पर टिकी हैं.

Also Read: Bihar Chunav 2025: अब अक्षरा भी उतरीं चुनावी मैदान में! गिरिराज सिंह से की चुपचाप मुलाकात