बिहार को मिल सकता है ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप और बीपीओ में निवेश, रूट मोबाइल लिमिटेड तलाश रही संभावना

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक ने भी इस मुलाकात के संदर्भ में लिखा कि इस कंपनी के सीइओ से उनकी मुलाकात हई है. राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का हमने आश्वासन दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2023 1:19 AM

पटना. कम्युनिकेशन के क्षेत्र में जानी मानी कंपनी रूट मोबाइल लिमिटेड बिहार में निवेश कर सकती है. यह कंपनी खासतौर पर ग्रीन एनर्जी , स्टार्टअप इको सिस्टम और बीपीओ के क्षेत्र में अवसर तलाश रही है. रूट मोबाइल लिमिटेड ग्रुप के सीइओ राजदीप गुप्ता ने हाल ही में बिहार में उद्योग विभाग के अपर प्रधान सचिव संदीप पौंड्रिक से मुलाकात की है. गुप्ता ने इस मुलाकात के संदर्भ में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह बात साझा की है.

रूट मोबाइल बेहतर तकनीकी पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण का हिस्सा बन सकती है

राजदीप गुप्ता ने लिखा है कि अपर मुख्य सचिव संदीप पौंड्रिक के साथ सकारात्मक मुलाकात की. इस दौरान हम लोगों लंबी चर्चा की कि कैसे रूट मोबाइल लिमिटेड राज्य में एक बेहतर तकनीकी पारिस्थितिक तंत्र के निर्माण का हिस्सा बन सकती है.

राज्य सरकार करेगी हर संभव मदद

उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक ने भी इस मुलाकात के संदर्भ में लिखा कि इस कंपनी के सीइओ से उनकी मुलाकात हई है. राज्य सरकार की तरफ से हर संभव मदद करने का हमने आश्वासन दिया है. ये कंपनी ग्रीन एनर्जी, स्टार्टअप इकोसिस्टम और बीपीओ में विकल्प तलाश रही है.

बिहार में स्टार्टअप विकास के लिए आइआइटी बांबे और साइन कर सकते हैं मदद

दूसरी तरफ बिहार में स्टार्टअप विकास के लिए बनाये जा रहे माहौल में सुधार और सहयोग के लिए साइन की सीइओ पायोनी भट्ट और आइआइटी बांबे के प्रोफेसर रवि सिन्हा ने बिहार के उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव पौंड्रिक से मुलाकात की है. आइआइटी बांबे ओला जैसी कंपनियों के साथ शुरू यहां की स्टार्टअप संस्कृति का हिस्सा बन सकती है. यह दोनों संस्थान बिहार स्टार्टअप के साथ वह सहयोगी की भूमिका में आ सकते हैं. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ने इस मुलाकात का फोटो भी अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर साझा की है.

Next Article

Exit mobile version