बिहार के इन दो जिलों में बनेंगे 3 बाइपास, जाम में फंसे बिना शहर के बाहर से निकल सकेंगी गाड़ियां…
Bihar News: बिहार के रोहतास और औरंगबााद में बाइपास बनेंगे. सड़क निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अब जाम का बिना सामना किए ही शहर के बाहर से गाड़ियां निकल सकेंगी.
बिहार के दो जिलों के लिए खुशखबरी है. रोहतास और औरंगाबाद जिले में पेव्ड सोल्डर समेत दो लेन बाइपास बनने जा रहा है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इसके लिए निर्माण एजेंसी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हालांकि जमीन अधिग्रहण का समाधान अभी नहीं हो सका है. इसकी प्रक्रिया जारी है. इन बाइपास के बन जाने से लोगों को जाम की समस्या से भी मुक्ति मिलेगी और सफर भी आसान होगा.
रोहतास और औरंगाबाद में बनेंगे बाइपास
रोहतास के दावथ और नासरीगंज समेत औरंगाबाद के दाउदनगर में पेव्ड सोल्डर समेत दो लेन का बाइपास बनने जा रहा है. करीब 5.54 किलोमीटर सभी बाइपास की लंबाई होगी. इनसे एनएच 120 को भी कनेक्टिविटी मिलेगी.
जाम से मिलेगी राहत
इन सभी बाइपास के निर्माण का उद्देश्य दावथ, नासरीगंज और दाउदनगर में लगने वाले जाम की समस्या को दूर करना है. लोगों को इन बाइपास के बनने से काफी सहूलियत मिलेगी. शहरों के बाहर से वाहनों का आना-जाना बाइपास होकर हो सकेगा.
कबतक पूरा होगा प्रोजेक्ट
भोजपुर-डुमरांव-दाउदनगर एनएच 120 पर भी लोगों को गाड़ियों से चलने में सहूलियत होगी. 2027 में इन बाइपास प्रोजेक्ट्स का निर्माण पूरा होने का लक्ष्य रखा गया है.
जमीन अधिग्रहण में पेच के कारण टलता रहा काम
सूत्र बताते हैं कि दावथ, नासरीगंज समेत दाउदनगर बाइपास निर्माण के लिए कई बार निर्माण एजेंसी का चयन हो चुका है लेकिन जमीन अधिग्रहण में पेच लगता रहा. जमीन अधिग्रहण नहीं होने से निर्माण एजेंसियों ने एग्रीमेंट में शामिल होने से मना कर दिया. पिछली बार भी करीब 128.39 करोड़ रुपए की लागत से इन बाइपास प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए निर्माण एजेंसियों का चयन किया गया था.
