Bihar Bridge Collapse: बिहार में करोड़ों की लागत वाला धंसा पुल, लोगों के आने-जाने पर लगी ब्रेक, क्या बोले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर?

Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक और पुल धंस गया. अररिया जिले में करीब 3.82 करोड़ रुपये की लागत से बना कविलासी पुल धंसने से लोगों के आने-जाने पर ब्रेक लगा दी गई है. जिसके कारण कई गांवों के लोग प्रभावित हो रहे.

By Preeti Dayal | November 4, 2025 10:04 AM

Bihar Bridge Collapse: बिहार में एक बार फिर पुल धंस गया. अररिया जिले में सिकटी विधानसभा के बकरा नदी पर पड़रिया में बन रहे पुल के धंसने का मामला अभी थमा भी नहीं था कि फारबिसगंज प्रखंड को कौआचार गांव से जोड़ने वाली परमान नदी पर बना कविलासी पुल धंस गया. जानकारी के मुताबिक, पुल के बीच का तीसरा पाया धंस गया है. जिसके कारण भारी परेशानी लोगों को अब झेलनी पड़ रही है.

2019 में बना था कविलासी पुल

स्थानीय लोगों की माने, तो 129 मीटर लंबे पुल का निर्माण साल 2019 में पूरा हुआ था. पुल का इस्टीमेट चार करोड़ 15 लाख रुपये था, लेकिन पुल के निर्माण कार्य को तीन करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से पूरा किया गया. पुल का पाया धंसने के बाद आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. अररिया के फारबिसगंज प्रखंड की खवासपुर पंचायत के केवलासी गांव में बना पुल कौआचार, पटेगा, ताराबाड़ी, मदनुपर और कुर्साकांटा को जोड़ता है.

क्या बोले एग्जीक्यूटिव इंजीनियर?

पुल धंसने को लेकर एग्जीक्यूटिव इंजीनियर ने कहा, मामले की जानकारी पहले ही मिली थी. 30 अक्टूबर 2025 को ही विभाग को लेटर लिखा गया था. अब आवागमन रोकने के लिए डीएम और एसपी को भी लेटर लिखा गया है. कोसी कंट्रक्शन के द्वारा पुल का निर्माण कराया गया है. हालांकि संवेदक ने पांच साल की कार्य अवधि पूरी कर ली है, बावजूद पुल की उम्र सीमा को लेकर जो भी कार्रवाई होगी, वह की जायेगी. विभागीय अधिकारी के निर्देश पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

18 जून 2024 को धंसा था पुल

जानकारी के मुताबिक, पड़रिया पुल 18 जून 2024 को सिकटी-कुर्साकांटा को जोड़ने वाले बकरा नदी पर निर्माणाधीन पड़रिया पुल धंस गया था. पुल का निर्माण 12 करोड़ रुपये से किया जा रहा था. अनियमितता का आलम तो यह है कि पड़रिया और कौआचार के भी पुल का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग अररिया के ही अधीन कराया गया है.

Also Read: Bihar Election 2025: मोकामा में अनंत सिंह के लिये प्रचार करने गये ललन सिंह और सम्राट चौधरी पर केस दर्ज, जानिये पूरा मामला