Bihar Breaking News : ATS करेगी गोपालगंज धमाके की जांच, ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी जानकारी

Bihar Breaking News : बिहार में की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2022 9:26 PM

मुख्य बातें

Bihar Breaking News : बिहार में की ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए बने रहें prabhatkhbar.com के साथ

लाइव अपडेट

अभियुक्त गिरफ्तार

शिवहर- पीपराही थाना क्षेत्र के अंबा ओझा टोला गांव में पूर्व पंचायत समिति सदस्य नवीन झा हत्याकांड में फरार चल रहे अभियुक्त विक्रम सिंह और विकास झा को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

VIP नेता ने भरा खगड़िया से परचा

बिहार विधान परिषद चुनाव के लिए नामांकन के पहले दिन VIP के जिला अध्यक्ष जय जयराम सहनी ने खगड़िया सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन.

फुलवरिया बम धमाका के बाद प्रशासन अलर्ट

गोपालगंज -फुलवरिया बम धमाका के बाद प्रशासन अलर्ट. मीरगंज सीओ ने क्षेत्र के सभी पटाखा के दुकानों का किया जांच. दुकानदारों में मची अफरा तफरी. फुलवरिया के बथुआ बाजार में दिन में हुआ था बम धमाका. धमाका में एक व्यक्ति की गयी थी जान.

दूध समिति के सचिव से 5 लाख की लूट

बेगूसराय- दूध समिति के सचिव से 5 लाख की लूट. फुलवरिया थाना के बगराहाडीह में हाईवे पर लूटपाट. बरौनी से रुपए लेकर लौटने के दौरान लुटेरों ने छीने रुपए.

ATS करेगी गोपालगंज धमाके की जांच

ATS करेगी गोपालगंज धमाके की जांच. ADG जितेंद्र सिंह गंगवार ने दी जानकारी. उन्होंने कहा कि गोपालगंज धमाके की जांच के लिए FSL की टीमपहुंची, लेकिन घटनास्थल पर मलबे का ढेर होने के चलते आज नहीं हो पाई जांच.

शिवहर में चाकू से वार कर 12 वर्षीय बालक की हत्या

शिवहर- चाकू से वार कर 12 वर्षीय बालक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार, पुरनहीया थाना क्षेत्र के बखाड़ चंडीहा गांव की घटना

शिक्षक विष्णुकांत राय निलंबित

मधुबनी में शिक्षक नियोजन में पैसा लेने का मामला, धनिया प्रखंड के शिक्षक का पैसा लेते वीडियो हुआ वायरल, शिक्षक विष्णुकांत राय को डीएम के निर्देश पर किया गया निलंबित

बागमती का पानी गंडक नदी में प्रवाहित होगा

बिहार के जलसंसाधन मंत्री संजय झा का बयान. 'नदियों को जोड़ने की योजना पर काम जारी है'. 'बागमती का पानी गंडक नदी में प्रवाहित होगा'. 'रिवर लिंकिंक की परियोजना सीमांचल में शुरू'. '2 लाख 15 हजार हेक्टेयर सिंचाई सुविधा बढ़ेगी'. 'लखनदेई नदी की धाराओं को जोड़ने का काम शुरु'.

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़

नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़. पटना से गैंग का सरगना समेत 4 ठग की गिरफ्तारी. 19 लाख कौश और 70 छात्रों का सर्टिफिकेट जब्त. नालन्दा का अश्विनी सौरव गिरोह का मुख्य सरगना.

जलती कार में मिली शराब की बड़ी खेप, पुलिस हैरान 

पटना में चलती गाड़ी में लगी आग, आग बुझाने पहुंची पुलिस शराब का जखीरा देखकर रह गयी हैरान, इतनी सख्ती के बाद भी नहीं थम रही शराब तस्करी.

व्यवसाई के घर भीषण डकैती

भीषण डकैती : मधुबनी में व्यवसाई के घर भीषण डकैती. विरोध करने पर चार लोगों को किया घायल.

बाइक का डिक्की तोड़कर 3 लाख रूपये की चोरी

कटिहार-बाइक का डिक्की तोड़कर 3 लाख रूपये की चोरी. बाजार में सामान खरीदने के दौरान हुई घटना. बारसोई थानाक्षेत्र के महेंद्र चौक की घटना.

नालंदा में ग्रामीण बैंक में 8 लाख की लूट

नालंदा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. नालंदा में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से अपराधियों ने 8 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये है.

सारण में अपराधियों ने एक दुकानदार को मारी गोली

सारण जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. अपराधियों ने लूटपाट के दौरान एक ज्वेलरी दुकानदार को गोली मार कर हत्या कर दी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

मुंगेर में बालू लोड ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौके पर मौत

बिहार के मुंगेर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. असरगंज बस स्टैंड के पास बालू लोड ट्रक ने एक छात्रा को कुचल दिया है. छात्रा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया है.

14 मार्च को भागलपुर सूरत एक्सप्रेस रहेगी रद्द

भागलपुर. भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस 14 मार्च को नहीं चलेगी. वहीं 12 मार्च को सूरत से भागलपुर के लिए रवाना होने वाली सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी. नैनी सेक्शन में तीसरी लाइन के लिए एनआई वर्क के कारण ब्लॉक लिया गया है. इसके मद्देनजर ट्रेन को रद्द किया गया है.

मधुबनी में हाइवा ने मारी बाइक में टक्कर, युवक की मौत

मधुबनी में हाइवा ने बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं, दूसरा गंभीर रूप से घायल है. घायल युवक को इलाज के लिए DMCH में रेफर कर दिया गया है. यह घटना सकरी थाना के पंडोल सड़क की बताई जा रही है.

मारपीट करने के खिलाफ चार पर केस दर्ज

गया. चंदौती थाना क्षेत्र के गुलनी-डिहुरी के रहनेवाले धर्मेंद्र कुमार की पत्नी उषा देवी व उनके परिजनों के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को लेकर पीड़िता उषा देवी ने चंदौती थाने में रविवार को चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. चंदौती थानाध्यक्ष किरण डाडेल ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

निबंधन पदाधिकारियों को मिले अधिकार की होगी समीक्षा

पटना. मद्य निषेध,उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि जमीन निबंधन कार्य में निबंधन पदाधिकारी को मिले अधिकार की समीक्षा की जायेगी. कहा कि यह सही है कि कुछ पदाधिकारियों के खिलाफ शिकायतें भी मिली है. सरकार ने गलत रिपोर्ट करने पर नौ पदाधिकारियों पर कार्रवाई भी की है. इसके अलावा 5527 शिकायत के मामले की सुनवायी की गयी, जिसके आधार पर 31 करोड़ 29 लाख की राशि की वसूली भी की गयी है.

भागलपुर मामले की जांच को एसआइटी बने

पटना. पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने भागलपुर विस्फोट मामले की जांच एसआइटी से कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि पटाखे से तीन मंजिला मकान नहीं गिर सकता. यह वृहद साजिश का नतीजा भी हो सकता है.

लोस और विस में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग

विधानमंडल के बाहर विपक्षी दल के नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर जम कर प्रदर्शन किया. राजद, वामदल, कांग्रेस ने एक साथ मिलकर महिलाओं की सुरक्षा और लोक सभा एवं विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण की मांग की. साथ ही, विधानसभा में महिला लॉबी के निर्माण का मुद्दा भी उठाया.

गांधी मैदान से युवक की बाइक लेकर फरार

गया. साइबर गिरोह से जुड़े स्थानीय अपराधी को सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के राजेंद्र आश्रम मुहल्ले के रहनेवाले जयशंकर प्रसाद के बेटे स्पर्श शंकर को धोखा देकर उनका बाइक ले भागे. इस मामले को लेकर पीड़ित स्पर्श शंकर ने सिविल लाइंस थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीड़ित स्पर्श शंकर ने सिविल लाइंस थाने के दारोगा को बताया है कि उनके पिता जयशंकर प्रसाद के नाम से बाइक है. इसे बेचने को लेकर ओएलएक्स पर डाला था.

अपराधियों ने उड़ाये 59 हजार रुपये

गया. चंदौती थाना क्षेत्र के छतुबाग मुहल्ले केविजय कुमार के खाते से साइबर गिरोह से जुड़े अपराधियों ने 59 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली. इस मामले को लेकर पीड़ित ने रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. रामपुर थानाध्यक्ष अरविंद किशोर ने बताया कि . केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.

नेपाल के मैट्रिक प्रमाणपत्र भी शिक्षक नियोजन में मान्य

पटना. बिहार में होने वाले शिक्षक नियोजन में नेपाल के शैक्षणिक प्रमाणपत्र भी मान्य होंगे. शिक्षा विभाग ने इस आशय का आदेश मंगलवार को जारी किया. इसमें कहा गया है कि अभ्यर्थी अगर भारत का निवासी है, उसने नेपाल के मान्यताप्राप्त शैक्षणिक संस्थानों से मैट्रिक प्रमाणपत्र हासिल किया है. ऐसे मैट्रिक प्रमाणपत्र के आधार पर उसने यहां स्नातक/शिक्षण प्रशिक्षण एवं पात्रता परीक्षा पास की हो, तो वे शिक्षक नियोजन के लिए पात्र होंगे.

संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 25 अप्रैल से

दरभंगा. दो वर्षीय सीइटी-बीएड व शिक्षा शास्त्री की प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 25 अप्रैल से 17 मई तक लिया जायेगा. पांच सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ 18 से 21 मई तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. यह जानकारी नोडल विवि लनामिवि के कुलपति प्रो सुरेंद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी. अभ्यर्थी नौ जून से एडमिट कार्ड डाउनलॉड कर सकेंगे. प्रवेश परीक्षा की संभावित तिथि 23 जून है. 60 दिनों में रिजल्ट जारी करने से पहले की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली जायेंगी.

इडी की कार्रवाई, बिल्डर अनिल कुमार का 46.85 लाख का एफडी जब्त

पटना. इडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार सिंह का 46.85 लाख रुपये से ज्यादा का एफडी (सावधि जमा) जब्त कर लिया है. पीएमएलए के तहत उसकी संपत्ति जब्ती की यह दूसरी कार्रवाई है. इससे पहले रांची व पटना में उसके प्लॉट जब्त किये गये थे, जिनकी कीमत 2.62 करोड़ है. इडी ने अनिल कुमार सिंह पर 2021 में मामला दर्ज किया था और सात सितंबर, 2021 को गिरफ्तार किया था. इडी ने मामला दर्ज करने के बाद समन जारी कर कई बार पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन वह उपस्थित नहीं हुए. तब इडी ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया और बीच-बीच में रिमांड पर लेकर सघन पूछताछ भी की है.

Next Article

Exit mobile version