रंजन प्रसाद यादव आज होंगे राजद में शामिल

पटना . पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव अपने साथियों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. इस आशय की आधिकारिक जानकारी राजद से मिली है. पूर्व सांसद रंजन प्रसाद राजद सुप्रीमो के काफी नजदीकी रहे हैं.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 1:37 AM

पटना . पूर्व सांसद रंजन प्रसाद यादव अपने साथियों के साथ गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल होंगे. इस आशय की आधिकारिक जानकारी राजद से मिली है. पूर्व सांसद रंजन प्रसाद राजद सुप्रीमो के काफी नजदीकी रहे हैं. उन्होंने एक बार पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से राजद सुप्रीमो को हराया है. हालांकि, वह उसके बाद राजद सुप्रीमो के काफी निकट आ गये. वह दो बार राज्यसभा के सदस्य भी रहे. दरअसल वे बुधवार को ही राजद में शामिल होने जा रहे थे. इसके लिए बाकायदा दस सर्कुलर रोड स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास में एक औपचारिक कार्यक्रम रखा गया था. हालांकि बाद में इस कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. राजद से जुड़े सियासी जानकारों के मुताबिक पूर्व सांसद रंजन प्रसाद के राजद में एक बार फिर शामिल होने के सियासी मायने हैं. खासकर तब जब राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की बेटी डॉ मीसा भारती पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने जा रही हैं. जानकारों के अनुसार रंजन प्रसाद इस सीट पर राजद के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version