Bihar Board: मैट्रिक परीक्षा में नकल की नयी तरकीब, कपड़े में टेप से चिपका कर ला रहे चिट और पुर्जा

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा अनुमंडल मुख्यालय के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई. दोनों पालियों में सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 8272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

By Prabhat Khabar | February 19, 2022 2:28 PM

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में नकल के चक्कर में परीक्षार्थियों द्वारा अजब गजब तरीके से चिट-पुर्जा छिपा कर लाया जा रहा है. शुक्रवार को विज्ञान की परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थियों ने नकल के लिए शरीर में छिपा कर चिट-पुर्जा लिए परीक्षा केंद्र पहुंचे. हालांकि मैदान में ही जांच के दौरान चिट पुर्जों को जब्त करते हुए उन्हें उठक-बैठक करायी गयी. वहीं एक परीक्षार्थी शर्ट और गंजी के भीतर टेप से दर्जनों चिट-पुर्जा चिपका रखा था. इस दौरान ऐसे परीक्षार्थियों को विद्यालय प्रबंधन द्वारा जम कर फटकार लगायी गयी.

फुलवारी शरीफ उच्चतर माध्यमिक प्लस टू महाविद्यालय (फुलवारी शरीफ हाइस्कूल) में चल रहे मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. विद्यालय प्रिंसिपल अभयानंद मिश्रा ने बताया कि यहां कुल 14 विद्यालयों के 1150 मैट्रिक परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिनमें 16 परीक्षार्थी विज्ञान की परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पाये. यहां एक भी परीक्षार्थी को निष्कासित नहीं किया गया है.

मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी

बिहार बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा अनुमंडल मुख्यालय के सभी 10 परीक्षा केंद्रों पर दूसरे दिन शांतिपूर्वक संपन्न हुई. दोनों पालियों में सभी परीक्षा केंद्रों पर कुल 8272 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया, जबकि 149 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले मुख्य गेट पर सभी परीक्षार्थियों की तलाशी ली गयी. केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य अनिल कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में दस और द्वितीय पाली में तीन परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए है. दानापुर में बलदेव इंटर स्कूल, जनकधारी इंटर स्कूल , धनेश्वरी कन्या इंटर स्कूल व मध्य विद्यालय रामजीचक परीक्षा केंद्र पर छात्राओं और बीएस कॉलेज परीक्षा केंद्र पर छात्र का परीक्षा केंद्र बनाया गया है.

Also Read: शिक्षक नियोजन : नियुक्ति पत्र के लिए चरित्र प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं, जानें कब मिलेगा ज्वाइनिंग लेटर
पटना सिटी में 13 केंद्रों पर 11 हजार सात सौ परीक्षार्थी

अनुमंडल में बनाये गये 13 केंद्रों पर शुक्रवार को परीक्षा शांतिपूर्ण रही. 11 हजार 710 विद्यार्थी दोनों पालियों की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा के लिए डीबीआरके जालान स्कूल में 383 व 382, मारवाड़ी उच्च विद्यालय में 465 व 473, एमएए हाइस्कूल में 536 व 589, ओरिएंटल कॉलेज में 496 व 468, एफएनइस एकेडमी में 588 व 524, जीजीएस बालक उच्च विद्यालय में 307 व 297, जीजीएस कन्या उच्च विद्यालय में 555 व 555, राजकीय बालिका उच्च विद्यालय में 454 व 473, गांधी कन्या आर्य विद्यालय में 365 व 349, नारायणी कन्या उच्च विद्यालय में 414 व 405, बीएनआर ट्रेनिंग स्कूल में 538 व 559 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version