Bihar: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, बोले पीएम मोदी ने पूरा किया उनका सपना

Bihar BJP: भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पटना के अटल सभागार में आयोजित बलिदान दिवस पर श्यामा प्रसाद मुखर्जीं की तस्वीर पर श्रद्धांजलि अर्पित की.

By Prashant Tiwari | June 25, 2025 4:22 PM

Bihar Politics: भारतीय जनता पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी के पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. पटना के अटल सभागार में आयोजित बलिदान दिवस कार्यक्रम में दिलीप जायसवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. 

दिलीप जायसवाल ने क्या कहा ? 

बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी कश्मीर को लेकर चाहते थे कि एक विधान, एक निशान, एक प्रधान हो. हम लोग बोला करते थे- ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वह कश्मीर हमारा है.’ आज धारा 370 हटा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को इससे बड़ी श्रद्धांजलि कुछ भी नहीं हो सकता है.

उन्होंने आगे कहा कि आज हम श्यामा प्रसाद मुखर्जीं के पदचिन्हों पर पश्चिम बंगाल और उत्तर बंगाल को देख रहे हैं, जिसको चिकन नेक कहते हैं, जिसमें हमारा किशनगंज जिला भी था, ये सभी पाकिस्तान में जा रहा था. ये उन महापुरुषों की सोच की वजह से आज हम भारतीय कहलाने के लायक रह गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद कहता हूं कि उन्होंने धारा 370 हटाकर इस देश की संप्रभूता का सम्मान करने का काम किया है.

Also read: हो गया खुलासा, ये नेता बनेगा RJD का राष्ट्रीय अध्यक्ष, अब्दुल बारी सिद्दीकी ने किया नाम का ऐलान

कार्यक्रम में मौजूद रहे संगठन के नेता 

भाजपा बिहार प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित “बलिदान दिवस” कार्यक्रम में बिहार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप जायसवाल, भाजपा क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भीखू भाई दलसानिया और कार्यक्रम प्रभारी बिहार भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष अमृत भूषण मौजूद रहें.