Bihar Bandh Update: एक नजर में देखें बंद के दौरान बिहार में कहां क्या हुआ

केंद्र सरकार की अग्निपथ के योजना के खिलाफ आज शनिवार को भी प्रदर्शन हुआ. बिहार बंद के दौरान जाने आज कहां क्या क्या हुआ....

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 18, 2022 4:30 PM

पूरे देश में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं बिहार में भी इस योजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. यहां उग्र छात्रों सड़क जाम कर यातायात को रोक दिया है. साथ की कई जगहों पर ट्रेन को आग के हवाले कर दिया है. इस प्रदर्शन में कई लोग घायल हुए हैं. साथ ही सरकारी संपत्ति को भी भरी नुकसान पहुंचा है. इसी क्रम में आज शनिवार को बिहार बंद का ऐलान किया गया था जिसका कई राजनीतिक पार्टियों ने भी समर्थन किया. आज बंद के दौरान राज्य में क्या क्या हुआ उस पर एक नजर….

कहां क्या हुआ 

  • पटना के अशोक राजपथ से डाकबंगला की ओर मार्च कर रहे बंद समर्थकों को पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज

  • छपरा के दिघवारा में झोपड़ीनुमा पुलिस चेक पोस्ट को उपद्रवियों ने फूंका, अंबेडकर चौक पर किया पथराव, उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने की चार राउंड फायरिंग.

  • मुंगेर जिले के बरियारपुर में तीन बटिया चौक के एनएच 80 को प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर जाम कर दिया.

  • सहरसा में बंद समर्थकों ने कई जगहों पर जाम लगा कर सरकार के खिलाफ लगाए नारे.

  • सुपौल जिले के जेपी चौराहे को अग्निपथ योजना के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने जाम कर दिया जिस कारण से एनएच 57 और एनएच 106 पर आवागमन बाधित रहा.

  • अरवल में प्रदर्शनकारियों ने एंबुलेंस पर किया हमला, जिससे एंबुलेंस चालक और मरीज गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं.

  • सीतामढ़ी के चकमहिला स्थित बस स्टैंड पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ किया. यहां उपद्रवियों ने पत्थर चलाकर बस की कांच को भी तोड़ डाला.

  • बोचहां-मझौली में माले और आरजेडी कार्यकर्ताओं ने मुजफ्फरपुर-दरभंगा एनएच-57‌ को जाम कर दिया.

  • अग्निपथ योजना के विरोध में गया के गुरारू में प्रदर्शनकारियों का हंगामा. उपद्रवियों ने यहां आगजनी करते हुए पुलिसकर्मियों पर की पत्थरबाजी.

  • बिहार बंद के दौरान मुंगेर में जमकर उत्पात मचाया गया. उपद्रवी बड़ी तादाद में सड़क पर दिखे और सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया.

  • बिहार बंद के दौरान मसौढ़ी में उपद्रवियों ने जमकर हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया. डीएम खुद मोर्चा थामने उतरे और बड़ी तादाद में जवानों की तैनाती की गयी.

  • पटना के फतुहा में एंबुलेंस को प्रदर्शनकारियों ने निशाना बनाया है. एंबुलेंस पर लाठी डंडों से हमला कर दिया गया है.

  • जमुई के झाझा थाना क्षेत्र के सोहजना मोड़ के पास प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर किया पथराव हालांकि, इस दौरान पथराव में कोई पुलिस कर्मी घायल नहीं हुआ.

  • जहानाबाद में प्रदर्शनकारियों ने बस और ट्रक में आग लगा दी साथ ही पुलिस पर भी किया पथराव

  • सिवान में प्रदर्शनकारियन द्वारा की गई पत्थरबाजी में दो एएसआई व एक होमगार्ड समेत पांच लोग घायल हो गये.

  • बिहार बंद के दौरान बंद समर्थकों ने तारापुर सरकारी बस स्टैंड के कमरे की दीवार को तोड़ दिया साथ ही ऑफिस में भी जमकर तोड़फोड़ की है.

Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.

FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE

Next Article

Exit mobile version