Bihar Bandh: पटना में बीजेपी की महिला कार्यकर्ता झंडा लेकर बीच सड़क पर बैठीं, नारे लगाए- राहुल गांधी होश में आओ
Bihar Bandh: पटना में सुबह-सुबह बिहार बंद का असर दिखने लगा. खासकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. हाथों में बीजेपी का झंडा लेकर महिलाएं सड़क पर उतरीं. बीच सड़क पर बैठकर जोर-जोर से नारे लगाए- राहुल गांधी होश में आओ...
Bihar Bandh: बिहार बंद का असर पटना में जोर शोर से दिखने लगा. हाथों में झंडा लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरोध में जमकर नारे लगाए. बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं में इस दौरान राहुल गांधी के खिलाफ जोरदार आक्रोश दिखा. पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर महिलाओं ने खूब नारे लगाए- राहुल गांधी होश में आओ, होश में आओ…
पटना के इनकम टैक्स पर महिला कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन
पटना में विरोध के दौरान महिला कार्यकर्ता बीच सड़क पर ही बैठ गई. इसके अलावा भी इनकम टैक्स गोलंबर की कई तस्वीरें आई जिनमें देखा गया कि बीजेपी के कार्यकर्ता हाथों में झंडा लेकर सड़क पर उतरे. इसके साथ ही इस दौरान ऑटो, बाइक, कार और बस के संचालन को रोका गया. उन्हें साफ कहा गया कि आगे नहीं बढ़ सकते हैं. बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर हाथों में पोस्टर लेकर खूब नारे लगाए. इस तरह से सुबह-सुबह पटना की सड़क पर बवाल दिखा.
5 घंटे के लिए बिहार बंद
मालूम हो BJP और उसके सहयोगी दलों के नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) द्वारा आज सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक पांच घंटे का बिहार बंद का एलान किया गया था. इस बंद को खासतौर पर BJP महिला मोर्चा की अगुवाई में आयोजित किया गया, जिसे NDA ने ‘मातृशक्ति का आक्रोश’ करार दिया है.
इस वजह से बुलाया गया बंद
यह बंद विपक्षी दलों के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ कथित अभद्र टिप्पणी के विरोध में बुलाया गया है. दरभंगा में हाल ही में आयोजित महागठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान RJD और कांग्रेस के नेताओं की जुबानी जंग ने सियासत को गरमा दिया. BJP नेताओं ने इसे सिर्फ मोदी का नहीं बल्कि ‘देश की हर मां का अपमान’ बताया है. जिसके बाद आज बिहार बंद को लेकर पटना के कई हिस्सों में सुबह से हंगामे हो रहे.
