Bihar Assembly Election 2025 Counting: पटना में मतगणना की तैयारियां तेज, 14 नवंबर को एएन कॉलेज में गिनेंगे वोट, दोपहर बाद साफ होगी तस्वीर

Bihar Assembly Election 2025 Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों का इंतजार अब बस कुछ ही दिनों का मेहमान है. पटना के एएन कॉलेज में 14 नवंबर को सुबह से ही राजनीतिक तापमान बढ़ने वाला है, जहां सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर बाद यह साफ हो जाएगा कि मतदाताओं ने इस बार किसे अपनी पसंद बताया है.

By Pratyush Prashant | November 11, 2025 11:46 AM

Bihar Assembly Election 2025 Counting: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की मतगणना की तैयारियां पटना प्रशासन ने पूरी कर ली हैं. जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से एएन कॉलेज का जायजा लिया, जहां वोटों की गिनती होगी. डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. और एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कॉलेज परिसर में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, बिजली, सफाई और मेडिकल टीमों की तैनाती सहित सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतगणना के दिन किसी भी स्तर पर चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

एएन कॉलेज बना नतीजों का केंद्र

पटना जिले के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के वोटों की गिनती इसी कॉलेज में होगी. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी और हर घंटे वोटों की स्थिति की जानकारी नियंत्रण कक्ष के जरिए दी जाएगी. दोपहर के बाद तक रुझान से लेकर अंतिम परिणाम तक की तस्वीर साफ होने की संभावना है. जिला प्रशासन ने इसके लिए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क, बैरिकेडिंग, ड्रॉप गेट, साइनेज और पार्किंग की व्यवस्था तेजी से पूरी करने के निर्देश दिए हैं.

डीएम ने दिए सख्त निर्देश- “मतगणना त्रुटिहीन हो”

डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने समीक्षा बैठक में कहा कि मतगणना कार्यों में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने एसडीओ और एसडीपीओ को विधि-व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखने को कहा. साथ ही यह सुनिश्चित करने को कहा कि कॉलेज के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था नियंत्रित रहे और भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाए. डीएम ने यह भी कहा कि नियंत्रण कक्ष मतगणना के दिन पूरी तरह सक्रिय रहेगा. बिजली आपूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था, मेडिकल टीम और पब्लिक एड्रेस सिस्टम जैसी सुविधाएं पूरी क्षमता में रहनी चाहिए.

मतगणना स्थल पर रहेगी सख्त निगरानी

डीएम ने एएन कॉलेज परिसर में बने मतगणना हॉल, प्रवेश द्वारों और नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मीडिया, प्रत्याशियों और एजेंटों के लिए अलग-अलग मार्ग तय किए जाएं ताकि भीड़भाड़ न हो. कॉलेज परिसर की साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया है.
वहीं एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने सुरक्षा से जुड़े सभी बिंदुओं की समीक्षा की और कहा कि पुलिस बल पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर रहेगा. मतगणना के दौरान किसी भी अनधिकृत व्यक्ति का प्रवेश सख्ती से प्रतिबंधित रहेगा.

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए दो अधिकारी तैनात

मतगणना कार्य की पारदर्शिता और सटीकता बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन ने सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों के लिए दो-दो पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया है. ये अधिकारी न सिर्फ मतगणना प्रक्रिया की मॉनिटरिंग करेंगे, बल्कि समय पर रिपोर्टिंग भी सुनिश्चित करेंगे. डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार –

मोकामा विधानसभा की निगरानी एडीएम देवेंद्र कुमार शाही और जिला खनन पदाधिकारी कार्तिक कुमार करेंगे, दीघा के लिए अमित कुमार सिंह और अजीत कुमार, कुम्हरार के लिए मंसूर आलम और शशांक सिंह, पटना साहिब के लिए आदित्य श्रीवास्तव और रंजन कुमार शर्मा, फतुहा के लिए रूपा रानी और साकेत रंजन, दानापुर के लिए राजीव रंजन प्रभाकर और शैलेंद्र कुमार, मनेर के लिए जागृति प्रभात और देव ज्योति कुमार, फुलवारी (सुरक्षित) के लिए पूजा कुमारी और शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव, मसौढ़ी (सुरक्षित) के लिए कोमल किरण और सोनाली, पालीगंज के लिए राजीव रंजन प्रकाश और दीपक कुमार,
वहीं बिक्रम सीट पर अनिल कुमार और रश्मि तैनात रहेंगे.

ये सभी अधिकारी मतगणना कार्यों की रियल टाइम मॉनिटरिंग करेंगे.

मतगणना दिवस पर सख्त सुरक्षा और नियंत्रण व्यवस्था

डीएम ने यह भी कहा कि मतगणना दिवस पर एएन कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और हर गतिविधि रिकॉर्ड की जाएगी. मतगणना हॉल के बाहर निषेधाज्ञा लागू रहेगी. किसी भी तरह के जुलूस या नारेबाजी की अनुमति नहीं होगी.
इसके अलावा, मीडिया सेंटर की व्यवस्था भी की गई है ताकि पत्रकारों को रुझान और परिणामों की ताजा जानकारी सहज रूप से मिल सके.

हर घंटे अपडेट, दोपहर बाद नतीजे

चुनाव आयोग के निर्देशानुसार, मतगणना की प्रगति की जानकारी हर घंटे दी जाएगी. ईवीएम के साथ-साथ डाक मतपत्रों की गिनती भी प्रारंभिक दौर में होगी. अनुमान है कि दोपहर के बाद तक परिणामों का रुझान स्पष्ट हो जाएगा और शाम तक यह तय हो जाएगा कि पटना जिले की 14 सीटों पर जनता ने किसे चुना है.

Also Read: Bihar Election 2025: दूसरे फेज में इन घने जगलों के बीच पहली बार वोटिंग, बेखौफ होकर बूथ तक पहुंच रहे मतदाता