सोनपुर नहीं अब समस्तीपुर डिवीजन में आएंगे कर्पूरी ग्राम समेत बिहार के 9 रेलवे स्टेशन, मुजफ्फरपुर जंक्शन भी है शामिल

Indian Railways: कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन और मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत बिहार के 9 स्टेशनों को अब सोनपुर से हटाकर समस्तीपुर रेल मंडल का हिस्सा बना दिया गया है. 1 सितंबर से इसे प्रभावी कर दिया जाएगा.

By ThakurShaktilochan Sandilya | July 30, 2025 11:59 AM

Indian Railways News: केंद्र सरकार ने पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर जंक्शन को अब समस्तीपुर मंडल में ट्रांसफर कर दिया है. मुजफ्फरपुर समेत नौ छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों को अब समस्तीपुर मंडल में शामिल कर लिया गया है. ये रेलवे स्टेशन वर्तमान में सोनपुर मंडल में आते हैं. एक सितंबर से इस बदलाव को लागू कर लिया जाएगा. पहले से कर्पूरीग्राम स्टेशन को लेकर चर्चा थी कि इसे सोनपुर से समस्तीपुर मंडल में शामिल किया जा सकता है. लेकिन केंद्र सरकार ने नौ स्टेशनों का मंडल बदला है.

मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत 9 स्टेशन अब समस्तीपुर मंडल में शिफ्ट

परिचालन की आवश्यकता को देखते हुए रेलवे ने यह बदलाव किया है. पूर्व मध्य रेल के मुजफ्फरपुर जंक्शन को भी अब समस्तीपुर मंडल में शिफ्ट कर दिया गया. कुल नौ छोटे-बड़े स्टेशनों में मुजफ्फरपुर जंक्शन के अलावे नारायणपुर अनंत, सिलौत, विष्णुपुर बथुआ हाल्ट, सिहो, ढ़ोली, दुबहा, खुदीराम बोस पूसा और कर्पूरी ग्राम स्टेशन भी इस लिस्ट में शामिल हैं जो अब सोनपुर मंडल में नहीं बल्कि समस्तीपुर मंडल के अधीन आएंगे.

ALSO READ: देवघर हादसा: बिहार के कांवरिया पति-पत्नी की एकसाथ उठी अर्थी, मौत से पहले बेटी को भेजा था ये आखिरी संदेश…

गजट अधिसूचना भी हुआ जारी

इस संबंध में गजट अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. इस बदलाव के बाद अब मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर सोनपुर और समस्तीपुर मंडलों के बीच की नयी क्षेत्राधिकार सीमा स्थापित होगी. मुजफ्फरपुर-रामदयालु नगर स्टेशनों के बीच नयी क्षेत्राधिकार सीमा बनेगी. इस भौगोलिक बदलाव से अब रेलवे संचालन में स्पष्टता आएगी.

कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन भी अब समस्तीपुर रेल मंडल में

रेल मंत्रालय ने अपने इस फैसले के तहत भारत रत्न जननायक कर्पूरी ठाकुर के पैतृक गांव स्थित समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम रेलवे स्टेशन को भी अब सोनपुर मंडल से हटाकर समस्तीपुर रेल मंडल में शिफ्ट कर दिया है. हाल में रेल मंत्री ने कर्पूरीग्राम स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने आए थे. इस दौरान ही इस स्टेशन को समस्तीपुर मंडल में शामिल किए जाने को लेकर चर्चा भी हुई थी.

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताए फायदे

पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने कहा कि यह निर्णय रेलवे परिचालन को अधिक सुव्यवस्थित और कुशल बनाएगा. रेलवे संचालन और रखरखाव प्रभावी ढंग से किया जा सकेगा.