सारण और अरवल में फार्मास्युटिकल/आइटी पार्क स्थापना के लिए बियाडा को मिली जमीन
उद्योग विभाग ने सारण और अरवल जिले में फार्मास्युटिकल/आइटी पार्क स्थापित करने बियाडा / आयडा को 146 एकड़ जमीन हस्तांतरित की है.
पटना. उद्योग विभाग ने सारण और अरवल जिले में फार्मास्युटिकल/आइटी पार्क स्थापित करने बियाडा / आयडा को 146 एकड़ जमीन हस्तांतरित की है. इन एजेंसियों को यह जमीन इस शर्त के साथ दी गयी है कि अगर लक्ष्य के अनुरूप संबंधित भूमि का उपयोग नहीं हुआ तो वह जमीन वापिस करनी होगी. यह सभी जमीन भू राजस्व विभाग ने उद्योग विभाग के पक्ष में हस्तांतरित की हैं. उद्योग विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना के मुताबिक अरवल जिले के सोनवर्षा और कोरियम मौजा में कुल 65.95 एकड़ जमीन विभाग को हस्तांतरित की गयी है. इसी तरह सारण जिले के अमनौर अंचली में 70.05 एकड़ जमीन दी गयी है. इन दोनों जगह पर फार्मास्युटिकल / आइटी पार्क स्थापित किये जाने हैं. यह जमीन विशेष रूप से इन दोनों तरह के निवेश के लिए दी गयी है. इसके अलावा रोहतास में 60.06 एकड़ और नवादा जिले में औद्योगिक पार्क के लिए 81.35 एकड़ भूमि हस्तांतरित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
