नकली एनसीइआरटी किताबों से रहें सावधान : सीबीएसइ
सीबीएसइ ने देशभर के स्कूलों को चेतावनी दी है कि बाजार में नकली और घटिया गुणवत्ता की एनसीइआरटी की किताबें बेची जा रही हैं.
संवाददाता, पटना सीबीएसइ ने देशभर के स्कूलों को चेतावनी दी है कि बाजार में नकली और घटिया गुणवत्ता की एनसीइआरटी की किताबें बेची जा रही हैं. ये किताबें असली से दिखने में तो मिलती-जुलती हैं, लेकिन इनमें छपाई और विषयवस्तु से जुड़ी कई गलतियां होती हैं, जिससे बच्चों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ सकता है. सीबीएसइ ने सभी स्कूलों से कहा है कि वे अभिभावकों को केवल असली एनसीइआरटी किताबें खरीदने की सलाह दें. स्कूल अगर खुद किताबें मंगाते हैं, तो उन्हें केवल अधिकृत स्रोतों से ही खरीदनी चाहिए. सीबीएसइ ने बताया कि असली एनसीइआरटी किताबें एनसीइआरटी के रीजनल प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर, एनसीइआरटी की वेबसाइट पर सूचीबद्ध अधिकृत विक्रेताओं से (www.ncert.nic.in), एनसीइआरटी पोस्टल सप्लाइ सर्विस या पोर्टल से और आधिकारिक अमेजन एनसीइआरटी स्टोर (amazon.in/NCERT) के माध्यमों से खरीदी जा सकती हैं. बोर्ड ने देशभर के स्कूलों से कहा है कि वे इस सूचना को शिक्षकों, छात्रों और अभिभावकों तक पहुंचाएं, ताकि शैक्षणिक ईमानदारी बनी रहे और छात्रों को सही अध्ययन सामग्री मिले. सीबीएसइ सचिव हिमांशु गुप्ता ने कहा कि असली किताबें ही छात्रों को सही और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
