अपना हो या पराया, किसी को बख्शा नहीं जायेगा : तेजस्वी

राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो, बिहार की जनता को आश्वस्त किया है कि चाहे वह कोई भी हो. किसी भी जाति या धर्म का हो, अगर अपराध होगा, तो अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होगा.

By RAKESH RANJAN | September 30, 2025 1:27 AM

संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा है कि महागठबंधन की सरकार बनी तो, बिहार की जनता को आश्वस्त किया है कि चाहे वह कोई भी हो. किसी भी जाति या धर्म का हो, अगर अपराध होगा, तो अपराधी जेल की सलाखों के पीछे होगा. गलत करने वाले को हर हाल में सजा मिलेगी. वह अपना हो या पराया, किसी को बख्शा नहीं जायेगा. कार्रवाई होगी. इससे हम कोई भी समझौता नहीं करने वाले हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यह सारी बातें एक समाचार एजेंसी से बातचीत के दौरान ही कही हैं. उन्होंने कहा कि मेरे स्वभाव को परिवार,पार्टी और बिहार की जनता जानती है कि तेजस्वी यादव जो कहता है, वह करता है. करके भी दिखाया है. मेरी उम्र कच्ची है,लेकिन जुबान पक्की है. राज्य में महागठबंधन सरकार बनी , तो हम अपनी कही बातें निभायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है