बीबॉस : डमी एडमिट कार्ड में आज तक करा सकेंगे त्रुटि सुधार
बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वीं) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है
संवाददाता, पटना बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) की द्वितीय उच्चतर माध्यमिक परीक्षा (12वीं) दिसंबर 2024 में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों का डमी एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. प्रवेशपत्र समिति की वेबसाइट http://intermediate.biharbboardonline.com पर अपलोड किया गया है. इसमें कोई त्रुटि हो, तो बुधवार तक विद्यार्थी करा सकते हैं. बोर्ड ने सभी नियमित अध्ययन केंद्रों के समन्वयकों को इसकी सूचना दे दी है. बोर्ड ने पहले त्रुटि सुधार की अंतिम तिथि 11 अगस्त तक निर्धारित की थी. बोर्ड ने कहा है कि स्टडी सेंटर के समन्वयक से प्राप्त डमी प्रवेशपत्र का छात्र अच्छे से मिलान कर लेंगे. विद्यार्थी अपने नाम, माता- पिता के नाम की स्पेलिंग, विषय, जन्म तिथि, लिंग, जाति, कोटि, फोटो या हस्ताक्षर का मिलान करेंगे. त्रुटि होगी तो उसे सुधार कर अपने हस्ताक्षर के साथ निर्धारित अवधि में सुधार के लिए समन्वयक को हस्तगत करा देंगे. बोर्ड ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में छात्र-छात्रा, उनके माता-पिता के नाम में पूर्ण परिवर्तन नहीं किया जायेगा. परीक्षार्थी द्वारा जमा किये गये संशोधित और हस्ताक्षरित डमी प्रवेशपत्र के आधार पर संबंधित केंद्र के समन्वयक निर्धारित अवधि में विवरणी में ऑनलाइन त्रुटि सुधार अनिवार्य रूप से कर लेंगे, ताकि प्रवेशपत्र में कोई त्रुटि न हो. बोर्ड ने कहा है कि यदि समय पर छात्र डमी प्रवेशपत्र प्राप्त नहीं करते हैं और समन्वयक उसमें सुधार कर अपलोड नहीं करते हैं, तो पूरी जिम्मेवारी विद्यार्थी, उनके अभिभावक और समन्वयक की होगी. त्रुटि सुधार में किसी तरह की कोई समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612 2230039 या बीबॉस के मोबाइल नंबर 99934690681 पर संपर्क कर सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
