बीबॉस परीक्षा को लेकर आज से काम करेगा कंट्रोल रूम

परीक्षा को लेकर समिति ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है.

By ANURAG PRADHAN | December 3, 2025 8:48 PM

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने बिहार मुक्त विद्यालयी शिक्षण एवं परीक्षा बोर्ड (बीबॉस) के प्रथम व द्वितीय 12वीं और 10वीं परीक्षा जून व दिसंबर 2025 पांच दिसंबर से शुरू हो रही है. परीक्षा को लेकर समिति ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. नियंत्रण कक्ष चार से 24 दिसंबर तक दो पालियों में सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक कार्यरत रहेगा. परीक्षा के दौरान कोई समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष 0612-2232227 अथवा 0612-2232257 पर संपर्क कर सकते हैं. 12वीं की परीक्षा पांच से आठ दिसंबर तक प्रायोगिक परीक्षा और नौ से 24 तक सैद्धांतिक परीक्षा आयोजित की जायेगी. वहीं, 10वीं की प्रायोगिक परीक्षा छह से नौ दिसंबर तक व सैद्धांतिक परीक्षा 15 से 23 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है