मुंगेर,नालंदा और भोजपुर में ऋण देने में कंजूसी कर रहे हैं बैंक

राज्य सरकार के लगातार कोशिश के बावजूद राज्य के पांच जिलों का साख-जमा (सीडी) अनुपात 50% से कम रहा है.

By RAKESH RANJAN | June 5, 2025 1:38 AM

संवाददाता,पटना राज्य सरकार के लगातार कोशिश के बावजूद राज्य के पांच जिलों का साख-जमा (सीडी) अनुपात 50% से कम रहा है. ये जिले हैं मुंगेर,भोजपुर,बक्सर,जहानाबाद और नालंदा.इन जिलों का सीडी औसत बिहार के अन्य जिलों की तुलना में काफी कम है. यह दर्शाता है कि इन जिलों में बैंकों द्वारा ऋण का वितरण अपेक्षाकृत कम किया गया है, जबकि है लोगों ने ऋण की तुलना में बैंकों में जमा अधिक की है. हालांकि, बक्सर और जहानाबाद की साख जमा अनुपात में पिछले तिमाही की तुलना में सुधार हुआ है. इन दोनों जिलों में बैंकों ने ऋण देने में थोड़ी उदारता दिखाई और यह सीडी औसत 40% से बढ़कर 45% हो गया है, जबकि मुंगेर का अभी भी 35%,नालंदा का 43.42% और भोजपुर का 44.31% है. कम साख-जमा अनुपात के कारण कम सीडी औसत वाले पांच जिलों में सीडी अनुपात बढ़ाने के लिए इन जिलों के लीड बैंक द्वारा एक अध्ययन करवाया गया. सूत्रों की माने तो बैंक एनपीए (नॉन-परफॉर्मिंग एसेट) ज्यादा होने के कारण ऋण बांटने में सख्ती कर रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है