आज अजीज पाशा वोटर अधिकार यात्रा में होंगे शामिल

भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद अजीज पाशा मंगलवार को सुपौल से शुरू होने वाली यात्रा में शामिल होंगे.

By RAKESH RANJAN | August 26, 2025 1:17 AM

पटना. भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व सांसद अजीज पाशा मंगलवार को सुपौल से शुरू होने वाली यात्रा में शामिल होंगे. पाशा बिहार पहुंच गये हैं. राज्य सचिव ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा में पार्टी के कार्यकताओं की जबरदस्त भागीदारी हो रही है. उन्होंने कहा गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के बाद औपबंधिक मतदाता सूची से 65.64 लाख मतदाताओं के नाम सूची से काटे जाने से लोगों में आक्रोश है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है