अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास से बढ़ेगी जागरुकता

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यभर में योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को योग की महत्ता के प्रति जागरूक किया जायेगा.

By RAKESH RANJAN | June 17, 2025 1:28 AM

पटना. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्यभर में योगाभ्यास के माध्यम से लोगों को योग की महत्ता के प्रति जागरूक किया जायेगा. ‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’की थीम पर आधारित इस आयोजन में सभी जिलों, पंचायतों और अस्पतालों में विशेष कार्यक्रम होंगे. योग दिवस पर आयुष्मान आरोग्य मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज में योगाभ्यास, संवाद और संगम जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है