मगध महिला कॉलेज में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह का हुआ आयोजन

मगध महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग ने छह से 10 अक्तूबर तक मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर जागरूकता फैलाने के लिए सप्ताह भर के कार्यक्रमों का आयोजन किया.

By JUHI SMITA | October 10, 2025 6:44 PM

संवाददाता, पटना विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर, मगध महिला कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग ने छह से 10 अक्तूबर तक मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर जागरूकता फैलाने के लिए सप्ताह भर के कार्यक्रमों का आयोजन किया. शुक्रवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर, आइजीआइएमएस, पटना की डॉ शुभंती कुमारी ने महिला स्वास्थ्य और कल्याण विषय पर अतिथि व्याख्यान दिया. प्राचार्य प्रो एनपी वर्मा ने मानिसक स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने की अपील की. इसका समापन प्रतिभागियों और विजेताओं को प्रमाण पत्र वितरण के साथ हुआ. इस अभियान की शुरुआत छह अक्तूबर को हमसे कुछ भी पूछें नामक एक इंटरैक्टिव सत्र से हुई, जहां छात्राओं और शिक्षकों को व्यक्तिगत और व्यावसायिक मुद्दों पर खुलकर चर्चा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया. सात अक्तूबर को लघु फिल्मों की शृंखला दिखायी गयी, जिन्होंने अवसाद, चिंता और खाने के विकारों जैसे विषयों पर गहरी अंतर्दृष्टि प्रदान की. सप्ताह के दौरान, छात्राओं और संकाय सदस्यों की ओर से समग्र कल्याण और संतुष्टि की खोज के लिए एक स्वमूल्यांकन पैमाने का भी उपयोग किया गया. नौ अक्तूबर को आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में विभिन्न विभागों के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. मनोविज्ञान विभाग की अंजुम सरवर, शाहीन इकबाल और प्रज्ञा कुमारी विजेता रहीं. इसी दिन स्नातकोत्तर छात्राओं ने एक मार्मिक नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें दर्शाया गया कि कैसे एक साधारण बातचीत आपदा के दौरान मानसिक दर्द को कम कर सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है