जेडी वीमेंस में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
जेडी वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, काउंसेलिंग सेल और द होप ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से विशेष क्षमता वाले बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया
संवाददाता, पटना जेडी वीमेंस कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग, काउंसेलिंग सेल और द होप ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से विशेष क्षमता वाले बच्चों के लिए एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका उद्देश्य विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा, समायोजन और आत्मनिर्भरता के विषय पर जानकारी देना था. इस कार्यक्रम में द होप ट्रस्ट की निर्देशिका श्रीमती ज्योति कुमारी ने ऑटिस्टिक बच्चों की पहचान करने के तरीकों और उनके आक्रामक व्यवहार को नियंत्रित करने के उपायों पर विस्तार से बात की. उन्होंने बताया कि द होप ट्रस्ट इन बच्चों को शिक्षा और सहायता प्रदान करने के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी परामर्श देता है. ट्रस्ट की व्यावसायिक चिकित्सक रौनक आफरीन ने बोलने में परेशानी (वाद दोष) और शारीरिक अंगों के संचालन में आने वाली दिक्कतों को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की. नृत्य प्रशिक्षिका श्वेता ने बताया कि कैसे कला, नृत्य और योग के माध्यम से इन बच्चों के विकास में मदद की जा सकती है. कार्यक्रम का संचालन डॉ ब्रजवाला साह ने किया और स्वागत भाषण भी उन्हीं ने दिया. कॉलेज की प्राचार्य डॉ मीरा कुमारी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में जागरूकता लाते हैं और छात्राओं को इस विशेष क्षेत्र में सीखने का अवसर देते हैं. धन्यवाद ज्ञापन डॉ ज्योतिमा पांडे ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
