बिहार विधानसभा स्पीकर ने मुख्यमंत्री को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- बिहार की खूब सेवा की, अब देश की सेवा करें

विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंचे तभी स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें आसन से जन्मदिन की बधाई दी. बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही दिन-दुनी रात चौगुनी विकास करते रहें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 1, 2023 5:31 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आज जन्म दिन है. इस मौके पर बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सदन की ओर से जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने बधाई देते हुए सीएम नीतीश से कहा कि आपने बिहार की सेवा बहुत की अब देश की सेवा कीजिए. विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन पहुंचे तभी स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने उन्हें आसन से जन्मदिन की बधाई दी. बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आप ऐसे ही दिन-दुनी रात चौगुनी विकास करते रहें. आपने बिहार की सेवा की, अब देश की सेवा कीजिए.

सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा शुक्रिया 

स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने जब सीएम नीतीश को विधानसभा के आसन से जन्मदिन की बधाई दी तो उन्होंने भी सहजता का परिचय दिया और आसन की तरफ हाथ जोड़कर झुके और शुक्रिया कहा. इस दौरान सीएम नीतीश मुस्कुराते हुए देखे गए. इस दौरान पूरे सदन ने मेज पर थपथपा कर सीएम नीतीश को जन्मदिन की बधाई दी.

राज्यसभा के उपसभापति ने भी दी बधाई 

राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने ट्वीट कर बधाई संदेश में लिखा है कि बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की अशेष शुभकामनाएं और बधाई. आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की ईश्वर से कामना है. आप सार्वजनिक जीवन में अपनी विशिष्ट भूमिका का निर्वाह करते रहें.

ललन सिंह ने भी दी बधाई 

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने कहा है कि संकल्पित होकर अपने कार्यकौशल व अप्रतिम नेतृत्व से बिहार का नवनिर्माण करने वाले बिहार के सर्वमान्य नेता “विकास पुरूष” आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करते हैं. जय बिहार, जय नीतीश कुमार.

Also Read: बिहार में बेहतर होगी स्वास्थ्य सेवा, 12 नये मेडिकल कॉलेजों का हो रहा निर्माण, 243 PHC के निर्माण को स्वीकृति
1951 में जन्मे थे नीतीश कुमार 

बता दें कि सीएम नीतीश कुमार का जन्म 1 मार्च 1951 को पटना जिले के बख्तियारपुर में हुआ था. नीतीश कुमार अपने लंबे राजनीतिक करियर में बिहार के मुख्यमंत्री रहने के अलावा केंद्र सरकार में रेलवे और कृषि मंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version