रेरा से पास नक्शा को नगर निकाय एवं आयोजन क्षेत्र प्राधिकार कर पायेंगे अपलोड
भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार ने राज्य के सभी नगर निकायों एवं आयोजन क्षेत्र प्राधिकारों को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि प्राधिकरण के वेब पोर्टल www.rera.bihar.gov.in पर उनकी सुविधा के लिए एक लिंक (rera.bihar.gov.in/urbanulb/Login.aspx) प्रदान किया गया है.
By DURGESH KUMAR |
September 24, 2025 12:47 AM
संवाददाता, पटना
...
भू-सम्पदा विनियामक प्राधिकरण (रेरा), बिहार ने राज्य के सभी नगर निकायों एवं आयोजन क्षेत्र प्राधिकारों को पत्र लिखकर जानकारी दी है कि प्राधिकरण के वेब पोर्टल www.rera.bihar.gov.in पर उनकी सुविधा के लिए एक लिंक (rera.bihar.gov.in/urbanulb/Login.aspx) प्रदान किया गया है. इसके माध्यम से उनके द्वारा पारित वैसे सभी नक्शों, जिसमे जमीन का क्षेत्रफल 500 वर्ग मीटर से अधिक है या निर्माणधीन इकाइयों की संख्या आठ से अधिक है, को वो रेरा बिहार के पोर्टल पर अपलोड कर सकें. इस कार्य को सुचारू रूप से कार्यान्वित करने के लिए प्राधिकरण ने सभी नगर निकायों एवं आयोजन क्षेत्र प्राधिकारों के लिए यूजर आइडी एवं पासवर्ड भी प्रदान कर दिया है, ताकि वो नयी सुविधा को आसानी से उपयोग में ला सकें. इस माध्यम से नगर निकायों एवं आयोजन क्षेत्र प्राधिकारों को उनके द्वारा एक नवंबर, 2025 एवं उसके बाद पारित भवन के नक्शों एवं उनके साथ जारी होने वाले परमिट लेटर एवं ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट की प्रति रेरा बिहार के पोर्टल पर अपलोड करना है. नगर निकायों एवं आयोजन क्षेत्र प्राधिकारों द्वारा 31 अक्टूबर, 2025 तक पारित भवन के नक्शों एवं उनके साथ जारी होने वाले परमिट लेटर व ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट की प्रति रेरा बिहार को ईमेल id – urban.rera@gmail.com के माध्यम से उपलब्ध करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है