रेलवे की जमीन खाली कराने गयी टीम के सामने आत्मदाह का प्रयास, पटना में सामने आयी कानपुर जैसी घटना

आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजरबाग रेलवे स्टेशन के समीप मेहंदीगंज गुमटी पर उस समय हंगामा हो गया जब रेलवे ने अपनी जमीन बता कर दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस थमा दिया. गुरुवार को जब रेलवे के अधिकारी जमीन खाली कराने आरपीएफ के साथ पहुंचे तो दुकानदारों ने उनका भारी विरोध किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2023 3:40 PM

पटना सिटी. आलमगंज थाना क्षेत्र के गुलजरबाग रेलवे स्टेशन के समीप मेहंदीगंज गुमटी पर उस समय हंगामा हो गया जब रेलवे ने अपनी जमीन बता कर दुकानदारों को दुकान खाली करने का नोटिस थमा दिया. गुरुवार को जब रेलवे के अधिकारी जमीन खाली कराने आरपीएफ के साथ पहुंचे तो दुकानदारों ने उनका भारी विरोध किया. कई दुकानदार बुलडोजर के आगे प्रदर्शन करने लगे. इस दौरान रेलवे के अधिकारियों और दुकानदारों के बीच तीखी बहा भी हुई. कुछ दुकानदारों की आरपीएफ के जवानों के साथ झड़प होने की भी सूचना है.

अगलगी में चार दुकानदार झुलसे 

इसी बीच, भारी हंगामे में लोगों की नजर एक दुकान से उठती धूएं पर गयी. उस दुकान में अचानक आग लग गयी थी. लोगों ने देखा कि दुकान में आग की लपटों में फंसा हुआ है. उसे बचाने दौरान तीन दुकानदार समेत चार लोग झुलस गये. झुलसे हुए सभी दुकानदारों को उपचार के लिए निजी स्वास्थ्य केद्र में भेजा गया है. चर्चा है कि दुकानदार ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ आत्मदाह की चेष्टा की है. घटना में अजीत कुमार, मुन्ना, अनिल और कन्हाई जख्मी हुए है. डॉक्टरों की मानें तो एक की हालत गंभीर बतायी जा रहा है.

अमीन से जब नापी करायी गयी थी तो इसे निजी जमीन बताया था

अतिक्रमित जमीन खाली कराने आये रेलवे के अधिकारियों का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि रेलवे जबरन अपना जमीन बता दुकानदारों की दुकान तोड़ने का काम रहा है. सरकारी अमीन से जब नापी करायी गयी थी तो रेलवे अधिकारी को यह निजी जमीन बताया था. मामले की सुनवाई न्यायालय मे चल रही है. इसी बीच, अतिक्रमण हटाने को टीम पहुंची और बल प्रयोग किया. हंगामा के दौरान आगलगी की घटना हुई. घटना के बाद टीम भी मौके से फरार हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version