एजी ऑफिस में नौकरी के नाम पर ठगी का प्रयास

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को ठगने के लिए अब जालसाजों ने सरकारी दफ्तरों का नाम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.

By KUMAR PRABHAT | November 4, 2025 1:18 AM

संवाददाता, पटना

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को ठगने के लिए अब जालसाजों ने सरकारी दफ्तरों का नाम इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है. हाल के दिनों में प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हक) कार्यालय, पटना के नाम से फर्जी भर्ती विज्ञापन जारी किये जा रहे हैं. कार्यालय ने इस पर गंभीरता जताते हुए स्पष्ट किया है कि उसकी ओर से किसी भी प्रकार की नियुक्ति प्रक्रिया या रिक्ति घोषित नहीं की गयी है. कार्यालय को हाल में ऐसे कई आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें अभ्यर्थियों ने भर्ती के नाम पर आवेदन किया है. जांच में पता चला कि कुछ ठग गिरोह कार्यालय के नाम पर फर्जी विज्ञापन और नियुक्ति पत्र जारी कर रहे हैं. इनका मकसद भोले-भाले युवाओं से पैसा ठगना और उनकी निजी जानकारी हासिल करना है.

व्हाट्सएप, इमेल और फर्जी वेबसाइटों से किया जा रहा संपर्क

ये जालसाज फर्जी मोबाइल नंबर, इमेल आइडी, व्हाट्सएप लिंक और नकली वेबसाइटों के माध्यम से नौकरी चाहने वालों तक पहुंच बना रहे हैं. कई मामलों में उम्मीदवारों से रजिस्ट्रेशन शुल्क या चयन शुल्क के नाम पर पैसे भी मांगे जा रहे हैं. प्रधान महालेखाकार ने नोटिफिकेशन जारी कर साफ किया है कि वह किसी भी रूप में न तो नौकरी के लिए आवेदन स्वीकार करता है, न ही किसी से वित्तीय या बैंक संबंधी जानकारी मांगता है. कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि यहां की सभी वैध नियुक्तियां कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से की जाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है