Attack On Police: बिहार पुलिस की टीम पर हमला, एक जवान शहीद, कई पुलिसकर्मी घायल
Attack On Police: गोपालगंज में शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. घटना में होमगार्ड जवान अभिषेक पाठक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है. तस्कर फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. पढे़ं पूरी खबर…
Attack On Police: बिहार में शराबबंदी कानून के बावजूद शराब माफिया लगातार सक्रिय हैं. ताजा मामला गोपालगंज का है, जहां शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम पर हमला कर दिया है. इस हमले में होमगार्ड जवान अभिषेक कुमार पाठक की मौत हो गई, जबकि एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. पूरी घटना विशम्भरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज के पास शनिवार सुबह की है.
छापेमारी के दौरान हुआ हमला
जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 4:30 बजे यूपी से शराब की बड़ी खेप आने की गुप्त सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी. सूचना मिलने पर बलथरी चेकपोस्ट से टीम रवाना हुई. छापेमारी के दौरान जब टीम ने तस्करों का पीछा किया तो कॉलेज के पास कुछ अपराधियों ने अचानक हमला बोल दिया. पत्थरबाजी और लाठी-डंडों से किए गए हमले में जवान अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके सिर पर गहरी चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने क्या कहा?
हमले के बाद शराब तस्कर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी.
