Video: ये हैं बिहार पुलिस पर हमले के 7 आरोपी, कमर में रस्सा और लंगड़ाते हुए थाने से निकले बाहर

Bihar Video: बिहार के जमुई में पुलिस पर हमले के आरोपी को गिरफ्तार करके थाना लाया गया. अब एक वीडियो वायरल हुआ है जो इसी प्रकरण का बताया जा रहा. आरोपी लंगड़ाते हुए थाना से बाहर आ रहे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | September 7, 2025 5:44 PM

जमुई के बरहट थाना क्षेत्र के कदुआतरी गांव में शुक्रवार की शाम को पुलिस टीम पर जानलेवा हमला किया गया. गांव में छापेमारी करने पुलिस गयी थी. एक घर से भारी मात्रा में शराब मिला था. जिसे जब्त करके पुलिस विनष्ट कर रही थी. इस दौरान ग्रामीणों ने डुगडुगी बजाकर भीड़ जुटाया और पुलिस पर हमला कर दिया. करीब आधा दर्जन पुलिस जख्मी हो गए. घटना का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें पुलिसकर्मियों से मारपीट करते और महिला दारोगा को रोते बिलखते देखा गया. वहीं 13 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें आरोपी लंगड़ाते हुए पुलिस हाजत से बाहर आते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये पुलिस पर हमला के ही आरोपी हैं. हालांकि इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है.