पटना और गोपालगंज में पुलिस पर जानलेवा हमला, शराब तस्करों ने घेरकर लाठी-डंडे और पत्थर चलाए
बिहार पुलिस पर हमले थम नहीं रहे हैं. पटना और गोपालगंज में भी पुलिस को शराब तस्करों ने निशाना बनाया और हमला बोला. इस घटना में थानेदार समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हुए हैं.
बिहार में पुलिस पर हमले नहीं थम रहे. पटना और गोपालगंज में भी पुलिस पर जानलेवा हमला किया गया. पटना में शराब तस्करों का पीछा कर रही पुलिस की गाड़ी पर धंधेबाजों ने पत्थर से हमला किया. पुलिस की गाड़ी को शराब तस्करों ने पलटने का भी प्रयास किया. जबकि गोपालगंज में शराब तस्करों ने पुलिस पर पथराव और लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. जिसमें थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मी जख्मी हुए. यूपी से शराब तस्करी करके भाग रहे तस्करों का पीछा पुलिस कर रही थी.
पटना पुलिस पर हमला
पटना के गर्दनीबाग थाना पुलिस की गाड़ी पर शराब धंधेबाजों ने हमला बोला. पुलिस की गाड़ी पर पथराव किया गया. मिली जानकारी के अनुसार, गर्दनीबाग पुलिस को सूचना मिली थी कि अलकापुरी स्थित पेट्रोल पंप पर एक स्कॉर्पियो खड़ी है जिसमें शराब का खेप लदा हुआ है. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शराब तस्कर स्कॉर्पियो लेकर भागने लगे. कुछ तस्कर दूसरी ब्रेजा कार में भी सवार थे. पुलिस को देखकर स्कॉर्पियो सवार तस्करों ने गाड़ी रोककर पुलिस वाहन पर पथराव शुरू कर दिया. थोड़ी देर में स्कॉर्पियो छोड़कर सभी तस्कर ब्रेजा गाड़ी से भाग गए.
ALSO READ: बिहार के नवगछिया में आधी रात को एनकाउंटर, पुलिस ने कुख्यात के सीने में उतारी गोली
पुलिस के दावे कुछ और
सचिवालय डीएसपी अनु कुमारी ने बताया कि पुलिस की गाड़ी पर हमला नहीं हुआ है. पीछा करने में गाड़ी में स्क्रैच आयी और बैक करने में शीशा टूटा है. जबकि जानकारी मिली है कि तस्करों का जब पुलिस पीछा कर रही थी तो पुलिस की गाड़ी को रगड़ कर उसे पलटने का भी प्रयास किया गया. स्कॉर्पियो से शराब का खेप बरामद हुआ. जांच में पता चला कि स्कॉर्पियो चोरी की थी.
गोपालगंज में पुलिस पर हमला
दूसरी घटना गोपालगंज जिले की है जहां शुक्रवार को शराब तस्करों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. गोपालपुर थाना क्षेत्र के तकिया गांव की यह घटना है. जहां पथराव और लाठी-डंडे के हमले में कुचायकोट के थानाध्यक्ष समेत दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. पुलिस ने 6 आरोपितों को गिरफ्तार किया है.
तस्करों ने पुलिस गाड़ी को भी तोड़ा
गोपालगंज पुलिस को खबर मिली थी कि यूपी से तस्कर शराब का खेप लेकर बिहार का रहे हैं. इनपुट पर पुलिस तकिया गांव पहुंची तो टीम को घेरकर तस्करों ने हमला बोल दिया. पुलिस गाड़ी को भी तोड़-फोड़ दिया गया. एसपी खुद इसकी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जिलेभर में छापेमारी की जा रही है. तकिया गांव में पुलिस कैंप भी कर रही है.
गोपालपुर थाना अंतर्गत घटित घटना से संबंधित अपडेट@bihar_police @BiharHomeDept @IPRDBihar @DigSaran @Dist_Gopalganj #HainTaiyaarHum#BiharPolice#Bihar #GopalganjPolice pic.twitter.com/yNfxE5cx1q
— Gopalganj Police (@GopalganjPolice) May 23, 2025
