सात जिलों में अटल कला भवन का होगा निर्माण

राज्य के सात जिलों में 620-620 सीटों की क्षमता के अटल कला भवन बनाये जायेंगे. इसमें कैमूर, बक्सर, शेखपुरा, अररिया, सीवान, अरवल, नवादा जिला शामिल हैं.

By RAKESH RANJAN | June 21, 2025 1:26 AM

इन अटल कला भवनों की क्षमता 620-620 सीटों की होगी

संवाददाता, पटना

राज्य के सात जिलों में 620-620 सीटों की क्षमता के अटल कला भवन बनाये जायेंगे. इसमें कैमूर, बक्सर, शेखपुरा, अररिया, सीवान, अरवल, नवादा जिला शामिल हैं. प्रत्येक अटल कला भवन के निर्माण के लिए 19 करोड़ 73 लाख 26 हजार रुपये की प्रशासनिक मंजूरी दी गयी है. इसके साथ ही पश्चिम चंपारण, कटिहार, जमुई, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया,कटिहार, भागलपुर, खगड़िया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, बक्सर और कैमूर में खेल आधारभूत संरचना का निर्माण होगा. इसके साथ ही भवन निर्माण विभाग की अन्य परियोजनाओं की प्रगति को लेकर विभागीय सचिव कुमार रवि की अध्यक्षता में शुक्रवार को समीक्षा बैठक हुई. इसमें प्रगति यात्रा के दौरान घोषित विभिन्न योजनाओं सहित 10 करोड़ से ऊपर की विभिन्न योजनाओं की स्थिति की समीक्षा की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है