विधानसभा अध्यक्ष ने गहोई वैश्य वर्ग को वैश्यों की सूची में शामिल कराने का आश्वासन दिया

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गहोई वैश्य वर्ग को वैश्यों की सूची में शामिल कराने को लेकर आश्वस्त किया.

By DURGESH KUMAR | June 6, 2025 1:08 AM

संवाददाता,पटना

बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव ने गहोई वैश्य वर्ग को वैश्यों की सूची में शामिल कराने को लेकर आश्वस्त किया.उन्होंने कहा कि वे इस दिशा में हरसंभव प्रयास करेंगे. वह नवनिर्वाचित गहोई वैश्य समाज की कर्यकरिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे़ बैठक की अध्यक्षता मधुकरनाथ बडेरिया ने की. इस अवसर पर सभा की ओर से नंदकिशोर यादव को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. वरिष्ठ पत्रकार शिशिर सोनी को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. बैठक में गहोई सभा पटना के संरक्षक प्रभात बड़ेरिया, उपाध्यक्ष राजकुमार सोनी, दिलीप नौगरैया, प्रधान सचिव कौशल नौगरैया, सहसचिव उदय नौगरैया सहित अन्य उपस्थित थे.

शिशिर सोनी ने कहा कि देश के हर बड़े आंदोलन की शुरुआत बिहार से हुई है.गहोई वैश्य को वैश्यों की सूची में शामिल करने का आंदोलन भी बिहार से फलीभूत होगा। देश भर के लिए एक मॉडल बनेगा. इस अवसर पर समाज के लोगों ने कहा कि कवि मैथिली शरण गुप्त के नाम से जाना पहचाना जाने वाला गहोई वैश्य समाज अब अपनी ही पहचान सरकार से कलमबंद कराने के लिए चक्कर काट रहा है.केंद्र और राज्य सरकारों के वैश्यों की सूची में गहोई वैश्य अंकित नहीं होने की वजह से अपनी पहचान को तरस रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है