विस चुनाव : सात डीएम का तबादला जल्द संभव

राज्य में प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है.इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय बैठक भी हुई.

By RAKESH RANJAN | May 6, 2025 1:14 AM

संवाददाता,पटना

राज्य में प्रशासनिक स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी है.इसको लेकर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंतर-विभागीय बैठक भी हुई. इसमें चुनाव से जुड़ी सभी तैयारियां जुलाई तक पूरी करने का निर्देश दिया गया है.चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार तीन साल से अधिक एक ही स्थान पर जमे अधिकारियों का तबादला तय है. इस दायरे में नालंदा,गया,दरभंगा,सुपौल,वैशाली,मधुबनी और बांका के जिलाधिकारी आते हैं. नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर,गया के त्यागराज एमएस,दरभंगा के राजीव रौशन, सुपौल के कौशल कुमार दिसंबर 2021 से ही इन जिलों में हैं, जबकि वैशाली के यशपाल मीणा, मधुबनी के अरविंद कुमार वर्मा और बांका के अंशुल कुमार मई 2022 से अपने-अपने जिलों का कमान संभाले हुए है. वहीं,दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार भी इस पद पर मई 2021 से ही हैं.आइपीएस कैडर में भी कई अधिकारी ऐसे हैं जिनकी तैनाती एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय से है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार इनका भी तबादला किया जाना है. इसी प्रकार दो दर्जन से अधिक बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी ऐसे हैं, जिनकी तैनाती एक ही जगह पर तीन साल से अधिक समय से है. चुनाव आयोग के निर्देश पर इनका भी तबादला तय है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है