अरविंद महिला कॉलेज में साइबर सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को भविष्य की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए उनके दैनिक जीवन से जुड़े डिजिटल खतरों के प्रति सतर्क करना था

By JUHI SMITA | October 15, 2025 8:00 PM

संवाददाता,पटना साइबर थाना पटना की टीम की ओर से पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष, साइबर थाना पटना, नितीश चन्द्र धारिया के निर्देशन में श्री अरविंद महिला कॉलेज पटना में साइबर सुरक्षा व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्कूल प्रशासन का भी सहयोग रहा. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को भविष्य की सुरक्षा व आत्मनिर्भरता के लिए उनके दैनिक जीवन से जुड़े डिजिटल खतरों के प्रति सतर्क करना था. कार्यक्रम में उपस्थित विशेषज्ञों ने छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, फिशिंग लिंक, फेक आइडी, पासवर्ड सुरक्षा व डिजिटल पहचान चोरी जैसे खतरों से बचाव की व्यावहारिक जानकारी प्रदान की. विशेषज्ञों ने जोर देकर कहा कि इंटरनेट का प्रयोग करते समय सावधानी और सजगता ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है