तेजप्रताप यादव को फोन पर धमकी देने वाला धराया, लालू-राबड़ी शोरूम में तोड़फोड़ मामले में चौंकाने वाला दावा..

बिहार सरकार के मंत्री तेजप्रताप यादव को फोन पर धमकी देने का आरोपित पकड़ा गया है. उसने औरंगाबाद स्थित हीरो बाइक के लारा यानी लालू राबड़ी शोरूम में तोड़फोड़ मामले में बड़ा दावा किया है. जानिए क्या है पूरा मामला और क्यों छिड़ा है विवाद..

By Prabhat Khabar Print Desk | April 20, 2023 8:31 AM

Tej Pratap Yadav: बिहार सरकार के मंत्री व राजद सुप्रीमो लालू यादव (Llau yadav)के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव को फोन पर धमकी देने के मामले में एक गिरफ्तारी की गयी है. आरोपित सुनील कुमार को कामा बिगहा से गिरफ्तार किया गया. बुधवार को सुनील को अदालत में पेश किया गया और फिर उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो कई हैरान करने वाले खुलासे हुए. युवक ने खुद को राजद के ही एक विधायक का रिश्तेदार बताया है. औरंगाबाद में तेजप्रताप यादव के लारा शोरूम (lara showroom aurangabad bihar) में विवाद मामला अभी गरमाया हुआ है.

शोरूम में उपद्रव

पुलिस ने जिस युवक को गिरफ्तार किया है उसपर आरोप है कि उसने मंत्री तेजप्रताप यादव को धमकी दी है. दरअसल, औरंगाबाद में मंत्री तेजप्रताप यादव का एक मोटरसाइकिल शोरूम है. जहां सर्विसिंग के दौरान कुछ लोगों का विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया था कि शोरूम पर पथराव कर दिया गया और संपत्ति क्षतिग्रस्त की गयी. वहीं इसी मामले को लेकर तेजप्रताप यादव को एक फोन आया था. जिसके बारे में बताया जा रहा था कि ये धमकी के तौर पर कॉल किया गया था ताकि केस नहीं किया जाए.

Also Read: पटना: पंचायती के दौरान पूर्व मुखिया को गोलियों से भूना, सास और दामाद के बीच विवाद की ये घटना करेगी हैरान..
गिरफ्तार युवक का दावा

वहीं इस मामले में कई नामजद अभियुक्त बनाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट के दौरान, आरोपित सुनील ने पूछताछ के दौरान ये दावा किया कि उसने धमकी के लिए कॉल नहीं किया था बल्कि जब उसे पता चला कि पथराव मामले में उसके ऊपर भी केस दर्ज कर लिया गया है तो एजेंसी के कर्मचारी के घर भी गया और माफी भी मांगी. वहीं इसके बाद तेजप्रताप यादव को फोन किया और आग्रह के तौर पर किए इस फोन कॉल पर माफी मांगी. आरोपित खुद के बारे में बताता है कि उसके पिता का संबंध लालू यादव से काफी पुराना रहा है.

क्या है पूरा मामला..

बता दें कि बिहार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव के औरंगाबाद स्थित लालू राबड़ी (लारा) शोरूम में असमाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ और पथराव किया था. शोरूम के कर्मचारियों से विवाद के दौरान ये घटना घटी थी. तेज प्रताप यादव को धमकी देने की बात भी सामने आई थी. पूरे मामले को लेकर शोरूम के कर्मचारी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसमें कई आरोपित बनाए गए थे.

सीसीटीवी में कैद मामला

दर्ज बयान में बताया गया था कि विकास कुमार सिंह एक गाड़ी लेकर सर्विसिंग कराने आया था. उसी दौरान कई लोगों को उसने बुलाया और विवाद किया. शोरूम के कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज व दुर्व्यवहार करने लगा. इसी दौरान पथराव किया गया जिसमें शोरूम का शीशा टूट गया और कई नई गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे के अंदर कैद हो गयी है. धारा 341,334,323,427,504 और 36 के तहत कांड संख्या 286/23 में मामला दर्ज किया गया है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version