आरा स्टेशन पर पिता-पुत्री की हत्या की पूरी कहानी, दिल्ली जा रही थी आयुषी, सनकी ने खुद को भी गोली से उड़ाया

Arrah Station Case: आरा रेलवे स्टेशन पर एक सनकी ने पिता-पुत्री की हत्या करके खुद को भी गोली से उड़ा लिया. आयुषी दिल्ली जा रही थी. उसके पापा ट्रेन में बैठाने आए थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 26, 2025 7:41 AM

Arrah Station Murder Case: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम को एक सिरफिरे ने पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या की और उसके बाद खुद को भी उड़ा लिया. देखते ही देखते तीन लाशें एकसाथ जमा हो गयी. स्टेशन परिसर में अफरातफरी मच गयी. लोग तीन लाश देखकर सहम गए. मृतकों में बीमा एजेंट अनिल कुमार सिन्हा हैं जो अपनी बेटी आयुषी को दिल्ली की ट्रेन में बैठाने जा रहे थे. उनकी बेटी आयुषी की भी मौत हो गयी. गोली मारने वाला सिरफरा अमन है जिसने खुद को भी उड़ा लिया. मृतक अनिल कुमार के घर में कोहराम मचा है. महज दो महीने पहले ही गृह प्रवेश उन्होंने किया था.

दो महीने पहले किया गृह प्रवेश, बेटी को दिल्ली भेजने पहुंचे थे अनिल

अनिल कुमार सिन्हा ने दो महीने पहले ही भेलाई रोड में अपने नये मकान का गृह प्रवेश किया था. मूल रूप से बिहिया के बांधा गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी शिक्षिका हैं. अनिल का परिवार बेहद खुश था. अपना नया मकान बन चुका था. उनकी बेटी आयुषी दिल्ली में रहकर एमबीए की तैयारी करती थी. वह मंगलवार को दिल्ली वापस लौट रही थी.

ALSO READ: Video: बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर खूनी खेल का वीडियो, सनकी ने पिता-पुत्री को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया

सनकी ने पिता-पुत्री को मौत के घाट उतारा

आयुषी अपने पापा अनिल कुमार सिन्हा के साथ आरा स्टेशन पहुंची थी. बेटी को ट्रेन में बैठाकर पिता अनिल वापस घर लौटने वाले थे. लेकिन तभी एक सनकी ने दोनों को मौत के घाट उतार दिया. आयुषी की बड़ी बहन साक्षी आइआइटी से पढ़ाई पूरी करके हैदराबाद में एक प्राइवेट कंपनी में जॉब करती है.

सिरफिरे हत्यारे ने खुद को भी गोली मारी

आयुषी और उसके पिता अनिल कुमार आरा स्टेशन पहुंचे और दो नंबर प्लेटफॉर्म पर बने फुटओवर ब्रिज पर दोनों चढ़े थे. तभी एक सिरफिरा आया और दोनों को उसने गोली मार दी. आयुषी और उसके पापा दोनों वहीं गिर गए. तभी हत्यारे ने भी खुद को गोली से उड़ा लिया. हत्यारे की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह के 29 वर्षीय पुत्र अमन कुमार के रूप में की गयी. इस घटना को प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.