एनएच 98 पर ब्यूटी पार्लर में हथियारबंद बदमाशों ने की लूट

patna news: फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित नेशनल हाइवे 98 किनारे सखी ब्यूटी पार्लर में मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 13, 2025 12:52 AM

फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के सिमरा गांव स्थित नेशनल हाइवे 98 किनारे सखी ब्यूटी पार्लर में मंगलवार की शाम हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोलकर लूटपाट की. विरोध करने पर बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी. पुलिस के अनुसार लूटपाट करने वाले बदमाशों का चेहरा सीसीटीवी में स्पष्ट दिखायी पड़ रहा है. उनकी पहचान करके गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है. पुलिस ने दो खोखा भी बरामद किया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए नौबतपुर, पिपलामा और फुलवारीशरीफ समेत कई थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया. डीएसपी टू दीपक कुमार ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर छापेमारी के निर्देश दिया. पुलिस का मानना है कि वारदात किसी संगठित गिरोह की करतूत है और इसकी योजना पहले से बनायी गयी थी. जानकारी के मुताबिक, सखी ब्यूटी पार्लर की संचालिका राकेश दुबे की पत्नी सुनीता दुबे अपने पति और चालक के साथ पार्लर में मौजूद थीं. राकेश नेवी अफसर बताए जाते हैं. शाम करीब 5 बजे दो बाइक से पांच बदमाश पहुंचे और मकान किराये पर लेने का बहाना बनाकर बातचीत करने लगे. इसी दौरान उन्होंने संचालिका के गले से करीब पांच लाख रुपये मूल्य की सोने की चेन झपट ली, साथ ही नकदी, अन्य जेवर और मोबाइल भी लूट लिया.

पुलिस के मुताबिक जब संचालिका सुनीता के पति राकेश और चालक ने लूटपाट करने आये बदमाशों का विरोध किया तो उन लोगों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. हिम्मत दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया. साथी को छुड़ाने के लिए अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गयी और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. इस घटना को देख दूर से लोग अपने-अपने ठिकाने में दुबक गये किसी की हिम्मत नहीं हुई अपराधियों का विरोध करने की. फायरिंग के बाद बदमाश आराम से बाइक पर सवार होकर नेशनल हाइवे से नौबतपुर की तरफ फरार हो गये. इस वारदात में कोई घायल तो नहीं हुआ, लेकिन गोलीबारी ने पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना दिया. पुलिस का कहना है कि ब्यूटी पार्लर संचालिका के सोने के चेन की कीमत 5 लाख बतायी जा रही है. इसके अलावा उनका एक मोबाइल भी लेकर उन लोग भाग गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है