200 प्रखंडों में तरकारी आउटलेट्स की मंजूरी

सहकारिता विभाग की ओर से राज्य के 200 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक समितियों में तरकारी आउटलेट बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है.

By RAKESH RANJAN | June 10, 2025 1:35 AM

पटना . सहकारिता विभाग की ओर से राज्य के 200 प्रखंडों में प्राथमिक सब्जी उत्पादक समितियों में तरकारी आउटलेट बनाने की स्वीकृति दे दी गयी है. सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सभी प्रखंडों में तरकारी आउटलेट के निर्माण होने से लोगों को स्थानीय एवं ताजी सब्जियां उचित मूल्य पर मिलेंगी. सब्जी उत्पादक किसान बिचौलियों से मुक्त हो पायेंगे. प्रत्येक तरकारी आउटलेट निर्माण पर 7.44 लाख की लागत आयेगी. अधिकतम छह माह में इसे पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है. इसकी मॉनीटरिंग और ऑडिटिंग वेजफेड से की जायेगी. बिहार राज्य भंडार निर्माण निगम आउटलेट निर्माण कार्य में तकनीकी सहायता प्रदान करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है