कम्युनिटी कॉलेज में तीन नये कोर्सेस के लिए आवेदन शुरू

पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में इच्छुक छात्राओं के लिए तीन कोर्सेस में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

By JUHI SMITA | October 8, 2025 7:06 PM

संवाददाता, पटना पटना वीमेंस कॉलेज के कम्युनिटी कॉलेज में इच्छुक छात्राओं के लिए तीन कोर्सेस में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इन कोर्सेस के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसके तहत छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. फिलहाल तीन कोर्सेस में 10-10 सीटों पर नामांकन किया गया है. इन तीनों कोर्स में नामांकन लेने वाली छात्राओं का कोर्स जनवरी में शुरू होगा. फिलहाल नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इन तीनों कोर्सेस में कुल 90 सीटें उपलब्ध हैं. नामांकन का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित किया गया है. यह पहल छात्राओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मदद करेगी. हेल्थ केयर में डिप्लोमा (6 महीने): इस कोर्स के लिए 10वीं पास छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. इसकी फीस 500 रुपये है. ब्यूटी थेरेपी (3 महीने) इस कोर्स के लिए साक्षर होना अनिवार्य है. इसकी फीस 1000 रुपये है. टेलरिंग (6 महीने) इस कोर्स के लिए भी साक्षर छात्राएं आवेदन कर सकती हैं. इसकी फीस 500 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है