यंग इंडिया फेलोशिप के लिए 19 जनवरी तक आवेदन

यंग इंडिया फेलोशिप (वाइआइएफ) के 16वें बैच, सत्र 2026–27 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है

By ANURAG PRADHAN | November 24, 2025 8:56 PM

पटना. यंग इंडिया फेलोशिप (वाइआइएफ) के 16वें बैच, सत्र 2026–27 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. 100 सीटों वाले इस कार्यक्रम में बिहार व झारखंड के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के युवाओं से आवेदन मांगे गये हैं. आवेदन का पहला राउंड 19 जनवरी 2026 तक खुला रहेगा. इसमें सभी आयु वर्ग के उम्मीदवार, जिनके पास जुलाई 2026 तक किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री होगी (अंतिम वर्ष के छात्र भी पात्र), आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. फेलोशिप के 15 वर्ष पूरे होने के अवसर पर अशोका यूनिवर्सिटी वाइआइएफ इंटरडिसिप्लिनरी स्टडीज में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रदान करेगी. इस बैच के सभी चयनित फेलोज को स्कॉलरशिप प्रदान की जायेगी. फेलोशिप से संबंधित जानकारी देते हुए प्रमथ राज सिन्हा ने कहा कि यंग इंडिया फेलोशिप प्रोग्राम का उद्देश्य ऐसे युवाओं को तैयार करना है, जिनमें आलोचनात्मक सोच, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक बदलाव लाने की प्रतिबद्धता हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है