सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के लिए 27 व सहायक निवेशक के लिए 28 से आवेदन
आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर तय की गयी है.
संवाददाता, पटना
बीपीएससी ने पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अंतर्गत बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद में मूल कोटि स्तर के सहायक पर्यावरण वैज्ञानिक के कुल 17 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी कर दिया है. इसके लिए आवेदन 27 अगस्त से शुरू हो जायेगा. आवेदन की अंतिम तिथि 19 सितंबर तय की गयी है. इसके लिए शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार के रसायन शास्त्र, जीव विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, भौतिकी में स्नातकोत्तर डिग्री होना अनिवार्य है. पहले से सेवारत योग्य उम्मीदवार अपने वर्तमान नियोक्ता से अग्रसारित कराकर आवेदन समर्पित करेंगे. चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर होगा.सहायक निवेशक के 35 रिक्त पदों पर आवेदन 28 से
इसके साथ नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार के अंतर्गत सहायक निवेशक के कुल 35 रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 अगस्त से शुरू होगी. आवेदन की अंतिम तिथि 22 सितंबर तय की गयी है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विवि से टाउन प्लानिंग, रीजनल, अर्बन प्लानिंग, सिटी प्लानिंग, कंट्री प्लानिंग, ट्रांसपोर्ट प्लानिंग, हाउसिंग, इंवायरमेंट प्लानिंग में स्नातकोत्तर डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए. न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष, अधिकतम अनारक्षित पुरुष 37 वर्ष, पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (पुरुष एवं महिला) व अनारक्षित महिला 40 वर्ष एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरुष एवं महिला) 42 वर्ष है. चयन प्रक्रिया लिखित (वस्तुनिष्ठ) के आधार पर होगी. इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
