नीट एसएस के लिए आवेदन शुरू, परीक्षा 26 – 27 दिसंबर को

बुधवार से वेबसाइट natboard.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है.

By ANURAG PRADHAN | November 5, 2025 6:34 PM

संवाददाता, पटना नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीइएमएस) ने नीट एसएस 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. बुधवार से वेबसाइट natboard.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. आवेदन 25 नवंबर तक कर सकते हैं. परीक्षा 26 व 27 दिसंबर को होगी. परीक्षा देशभर के मेडिकल कॉलेजों में डीएम, एमसीएच और डीएनबी सुपर स्पेशलिटी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. इसमें एक प्रश्न पत्र में कुल 150 प्रश्न पूछे जायेंगे. उम्मीदवारों को इन प्रश्नों को हल करने के लिए ढाई घंटे (150 मिनट) का समय मिलेगा. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी. पहली पाली सुबह नौ बजे से 11:30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे से शाम 4:30 बजे तक होगी. एनबीइएमएस ने उम्मीदवारों को आवेदन, भुगतान और दस्तावेज संबंधी सहायता के लिए जानकारी दी है. अगर आवेदन जमा नहीं हुआ है, पेमेंट फेल हुआ या गेटवे से जुड़ी कोई समस्या है, तो उम्मीदवार 7996165333 पर संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है