सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट में प्रवेश के लिए 31 तक आवेदन

स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे या पास विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे.

By ANURAG PRADHAN | October 10, 2025 6:30 PM

संवाददाता, पटना विकास प्रबंधन संस्थान (डीएमआइ) राज्य के विद्यार्थियों को रोजगार परक बनाने, उच्च शिक्षा में विकल्प बढ़ाने, तकनीकी ज्ञान व उनकी क्षमता को बढ़ाने के लिए नवंबर से तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन मैनेजमेंट : इन्हांसमेंट इंप्लायबिलीटी स्किल शुरू कर रहा है. स्नातक अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रहे या पास विद्यार्थी इसमें शामिल होंगे. डीएमआइ के डीन एकेडमिक प्रो शंकर पूर्वे ने बताया कि राज्य के छात्रों को वैश्विक परिदृश्य में सशक्त बनाने के लिए कोर्स को छह पेपर में डिजाइन किया गया है. ऑफलाइन बैच के लिए छात्र-छात्राएं डीएमआइ की वेबसाइट (www.dmi.ac.in/ccm) से जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं. किसी भी दुविधा के समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर 7091496214 से भी संपर्क कर सकते हैं. यह सर्टिफिकेट कोर्स रोजगार क्षमता और उच्च शिक्षा के अवसरों को बढ़ाने के साथ-साथ युवाओं के तकनीकी और सॉफ्ट स्किल के विकास में मदद करेगा. डीएमआइ के अनुभवी फैकल्टी की टीम ने कोर्स को तैयार किया है. यह कार्यक्रम बैंकिंग, एसएससी, रेलवे जैसी प्रतियोगी व कैट, मैट, जीमैट, सीमैट जैसी प्रवेश परीक्षाओं और साक्षात्कारों के लिए तैयारी करने में मदद करेगा. इसमें खुद को डेवलप करने के लिए गणित, अंग्रेजी, संचार, आइटी, प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी भी उपलब्ध करायेगा. आवेदन के लिए उम्र 30 वर्ष से कम होनी चाहिए. इस कोर्स के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है