बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस में एडमिशन के लिए आवेदन 29 तक

आवेदन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 10 बजे तक निर्धारित की गयी है.

By ANURAG PRADHAN | September 23, 2025 7:19 PM

संवाददाता, पटना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने राज्य के सरकारी और निजी आयुष कॉलेजों (बीएएमएस, बीएचएमएस और बीयूएमएस ) में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन व च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आवेदन और च्वाइस फिलिंग की प्रक्रिया मंगलवार से शुरू हो गयी. अंतिम तिथि 29 सितंबर रात 10 बजे तक निर्धारित की गयी है. यह प्रवेश प्रक्रिया अंडरग्रेजुएट मेडिकल एडमिशन काउंसेलिंग 2025 के तहत होगी. इसमें वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने नीट यूजी-2025 परीक्षा पास की है. अभ्यर्थियों को अधिकृत संस्थान से जारी सर्टिफिकेट काउंसेलिंग, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के समय अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. काउंसेलिंग फीस, पात्रता और प्रक्रिया से जुड़ी विस्तृत जानकारी पर्षद की वेबसाइट पर उपलब्ध है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विस्तृत विज्ञापन व प्रॉस्पेक्टस बोर्ड की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है