सीएसआइआर यूजीसी नेट के लिए आवेदन आज तक, सुधार 29 तक

एनटीए ने दिसंबर सत्र की सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. र

By ANURAG PRADHAN | October 26, 2025 7:56 PM

पटना: एनटीए ने दिसंबर सत्र की सीएसआइआर यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने की समय सीमा को बढ़ा दिया है. रजिस्ट्रेशन से चूके स्टूडेंट्स 27 अक्तूबर तक वेबसाइट csirnet.nta.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन विंडो बंद होने के बाद, 27 से 29 अक्तूबर तक सुधार सुविधा उपलब्ध होगी. इस अवधि के दौरान, आवेदक पहले प्रस्तुत की गयी किसी भी गलत जानकारी को संपादित कर सकेंगे. दिसंबर सत्र की यूजीसी नेट 18 दिसंबर को आयोजित की जायेगी. यह परीक्षा जूनियर रिसर्च फेलोशिप, असिस्टेंट प्रोफेसर पदों की नियुक्ति और देश के विभिन्न विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में पीएचडी प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा की अवधि तीन घंटे होगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जायेगी. सुबह की शिफ्ट नौ बजे से 12 बजे तक व दोपहर की परीक्षा तीन बजे से छह बजे तक आयोजित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है