IIT पटना में 17 मार्च से होगा अन्वेषा उत्सव, मस्ती, हंसी और बॉलीवुड नाइट से भरा रहेगा कार्यक्रम

आईआईटी पटना में आकर्षक और मस्ती भरे कार्यक्रमों के अलावा अन्वेषा 23 प्रो नाइट भी आयोजित कर रहा है. दूसरा दिन इडीएम नाइट है और तीसरा दिन बॉलीवुड नाइट है, जिसमें अन्वेषा 23 में बॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध हस्तियां लाइव परफॉर्म करेंगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2023 10:16 PM

आइआइटी पटना के वार्षिक सांस्कृतिक-प्रबंधन उत्सव ‘अन्वेषा’ 2023 का आयोजन 17 से 19 मार्च तक होगा. तीन दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. नृत्य, संगीत, नाटक, लेखन, पेंटिंग के साथ अन्य प्रतियोगिताएं शामिल हैं. इस संस्करण में मिस्टर एंड मिस अन्वेषा लोगों के आकर्षण का प्रमुख केंद्र होंगे. कार्यक्रम में शामिल होने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को प्रमाणपत्र दिया जायेगा और विजेताओं को 3.5 लाख रुपये से अधिक का नकद पुरस्कार दिया जायेगा.

बॉलीवुड हस्तियां करेंगी लाइव परफॉर्म

2010 में अपनी स्थापना के बाद से आईआईटी पटना पूर्वी भारत में सबसे प्रतीक्षित युवा उत्सवों में से एक बन गया है. यह देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतर मंच है. आकर्षक और मस्ती भरे कार्यक्रमों के अलावा अन्वेषा 23 प्रो नाइट भी आयोजित कर रहा है. दूसरा दिन इडीएम नाइट है और तीसरा दिन बॉलीवुड नाइट है, जिसमें अन्वेषा 23 में बॉलीवुड की कुछ प्रसिद्ध हस्तियां लाइव परफॉर्म करेंगी.

  • अन्वेषा 2023 में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की झलकियां

  • मिस्टर एंड मिस अन्वेषा के लिए: जीडी, पीआइ और फैशन शो से युक्त अन्वेषा 23 का फ्लैगशिप इवेंट

  • हील टर्न : एकल और समूह दोनों कलाकारों के लिए नृत्य कार्यक्रम

  • स्टेप-अप : टीम डांसर्स के लिए डांस इवेंट

  • सतंज टैंट्रम्स : म्यूजिकल बैंड प्रतियोगिता

  • सिंग्फोनी : राग के प्रेमियों के लिए एक एकल, युगल गायन प्रतियोगिता

  • एकल : अपने आप को अपने पसंदीदा चरित्र के स्थान पर रखने के लिए एक एकल अभिनय प्रतियोगिता

  • मैदान-ए-जंग : कलाकारों में प्रतिभा को बाहर लाने के लिए नुक्कड़ नाटक और दर्शकों के लिए एक कनेक्टिंग अनुभव

Also Read: IIT पटना का स्टार्टअप ‘बेसिक’ YOUTH CO:LAB के लिए नामांकित, डॉ निवेश को मिला इंस्पायर फैकल्टी का खिताब

Next Article

Exit mobile version