गलियों के साथ छतों पर भी हो रहा एंटी लार्वा का छिड़काव

. पटना नगर निगम की टीम अब गलियों के साथ छतों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है.

By DURGESH KUMAR | May 16, 2025 12:33 AM

पटना. पटना नगर निगम की टीम अब गलियों के साथ छतों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव कर रही है. नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने गलियों के साथ घर के गमले, छत एवं ऐसे अन्य जगहों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव करने का निर्देश दिया है जहां डेंगू व मलेरिया के मच्छर पनप सकते हैं. बरसात पूर्व से ही इसे शुरू किया जा रहा है ताकि मच्छरों को पनपने से रोका जा सके. रोस्टर अनुसार फॉगिंग एवं एंटी लार्वा की टीम सभी वार्डों में छिड़काव कर रही है. आमजनों तक टीम पहुंचे एवं घरों में एंटी लार्वा का छिड़काव सुचारू रूप से हो, इसके लिए मुख्यालय स्तर पर वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है. लॉगबुक में उपस्थित आमजनों के नंबर पर रैंडम कॉल कर छिड़काव संबंधित जानकारियां ली जा रही हैं. छतोंं एवं घर के अंदर के खाली हिस्से पर भी होगा छिड़काव : पटना नगर निगम की टीम द्वारा मकानों और अपार्टमेंटों की छतों पर भी एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा. नगर आयुक्त ने सभी कर्मियों को बरसात के पूर्व ऐसा करने को कहा है ताकि डेंगू मलेरिया के मच्छरों को पनपने से रोका जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है