profilePicture

इंटर के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की जारी, पांच तक दर्ज करवा सकते हैं आपत्ति

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 9:40 PM
an image

संवाददाता, पटना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है. आंसर-की समिति की वेबसाइट http://objection.biharboardonline.com पर गुरुवार को जारी कर दिया है. समिति ने कहा है कि किसी भी परीक्षार्थियों को वस्तुनिष्ठ प्रश्नों की आंसर-की में कोई आपत्ति है, तो वह समिति की वेबसाइट पर जाकर पांच मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सकता है. बोर्ड ने कहा है कि पांच मार्च को शाम पांच बजे तक ही आंसर-की पर आपत्ति दर्ज की जा सकेगी. कला, विज्ञान, वाणिज्य संकाय व व्यावसायिक पाठ्यक्रम के सभी सैद्धांतिक विषयों की परीक्षा में निर्धारित अंकों के 50 प्रतिशत अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न परीक्षार्थियों से पूछे गये हैं, जिनमें ओएमआर आधारित उत्तर-पत्रकों का प्रयोग सभी विषयों में परीक्षार्थियों द्वारा किया गया है. परीक्षार्थियों के द्वारा दिये गये उत्तर के मूल्यांकन के लिए समिति द्वारा विषय विशेषज्ञों की टीम से सभी विषयों के प्रश्नों की आंसर-की को तैयार कराया गया है. आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करने के लिए समिति की उक्त वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर ऑब्जेक्शन रिकार्डिंग आंसर-की इंटर एग्जाम 2025 लिंक या http://objection.biharboardonline.com जाकर अपनी आपत्ति दर्ज कर सकते हैं. समिति ने कहा है कि निर्धारित तिथि के बाद आपत्तियां किसी माध्यम से दर्ज की जायेंगी, तो उन पर विचार नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version