पटना कॉलेजिएट- 190वें स्थापना दिवस पर वार्षिक पत्रिका का किया विमोचन

दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल के 190वें स्थापना दिवस पर रविवार को स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By DURGESH KUMAR | August 11, 2025 12:58 AM

संवाददाता, पटना दरियापुर स्थित पटना कॉलेजिएट हाइस्कूल के 190वें स्थापना दिवस पर रविवार को स्कूल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर शिक्षकों ने स्कूल की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को स्कूल की गरिमा बरकरार रखने के लिए प्रेरित किया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीइओ) साकेत रंजन, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ करुणेश कुमार, डॉ अमरेंद्र कुमार पांडेय, मो. क्यामुद्दीन ने सामूहिक रूप से स्कूल की वार्षिक पत्रिका का विमोचन किया. मौके पर डीइओ साकेत रंजन ने स्कूल में शिक्षकों की कमी को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया. वहीं, प्राचार्य अफजल सआदत हसन ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थी विभिन्न क्षेत्रों शिक्षा, राजनीति, कला, विज्ञान, अन्वेषण, शोध, न्याय, चिकित्सा, तकनीकी प्रशासन, समाजसेवा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं. भारतरत्न विधान चंद्र राय, भारतरत्न जयप्रकाश नारायण सहित अनेक कवि, लेखक विद्यालय की शान हैं. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में विद्यालय के प्लस व्यावसायिक शिक्षक डॉ जय नारायण दुबे राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया. बोर्ड की परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक सह एनसीसी पदाधिकारी डॉ संजय सिंह ने किया. पुराने दोस्तों से मिल कर स्कूल के दिनों को किया याद स्थापना दिवस के अवसर पर पटना कॉलेजिएट स्कूल के पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने मिलन समारोह का आयोजन किया. राजेंद्र नगर स्थित गणपति उत्सव हॉल में आयोजित समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और कर्नल डॉ अजीत कुमार सिंह ने किया. सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि पटना कॉलेजिएट स्कूल राज्य का धरोहर है. यहां के छात्रों ने दुनिया भर में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनायी है. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कृष्णा नंद सिंह ने बताया कि इस स्कूल को बिहार का सबसे पुराना स्कूल होने का गौरव प्राप्त है. इस अवसर पर पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने दोस्तों से मिल कर स्कूल की पुरानी यादों को ताजा किया. इसके साथ ही पूर्ववर्ती विद्यार्थियों ने गीत-संगीत की शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिया. इस अवसर पर न्यायमूर्ति हरीश कुमार, न्यायमूर्ति अरुण कुमार, डॉ सत्यजीत कुमार सिंह, कुणाल सिंह, नवल किशोर अग्रवाल, नरेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ शैलेंद्र प्रसाद सिंह समेत बड़ी संख्या में पूर्ववर्ती विद्यार्थी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है