पीपीपी मोड पर बनेगा अनिसाबाद दीदारगंज छह लेन एलिवेटेड रोड

पथ निर्माण विभाग ने अनिसाबाद-दीदारगंज छह लेन एलिवेटेड सड़क के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है.

By KUMAR PRABHAT | January 8, 2026 12:37 AM

पटना.

शहर में ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर है. पथ निर्माण विभाग ने अनिसाबाद-दीदारगंज छह लेन एलिवेटेड सड़क के निर्माण का प्रस्ताव केंद्र को भेज दिया है. 4295 करोड़ रुपये से यह सड़क पीपीपी मोड में बनेगी. पथ निर्माण विभाग के सचिव पंकज कुमार पाल ने बुधवार को इस प्रोजेक्ट की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट को एनएचएआइ (राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) ने पीपीपी मोड (पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप) में आगे बढ़ाने के लिए कमेटी को भेज दिया है. यानी अब केंद्र स्तर पर इसकी मंजूरी और आगे का काम तेज हो सकता है. यह एलिवेटेड रोड शहर के सबसे ज्यादा जाम वाले इलाकों में राहत लायेगा.

ऊपर एलिवेटेड और नीचे भी छह लेन की सड़क होगी

छह लेन की यह सड़क अनिसाबाद से शुरू होकर दीदारगंज तक (और आगे एम्स की ओर) जायेगी. कुल लंबाई टोल प्लाजा को छोड़ कर करीब 13.4 किलोमीटर होगी. इसमें ऊपर छह लेन की एलिवेटेड सड़क होगी, जबकि नीचे सर्विस लेन वाली छह लेन की सामान्य सड़क भी बनेगी. सचिव पंकज कुमार पाल ने कहा कि इस रोड का मुख्य मकसद मीठापुर चौक, जीरो माइल मोड़, गुरुद्वारा मोड़ और दीदारगंज जंक्शन जैसे चौराहों पर लगने वाले भीषण जाम से निजात दिलाना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है