गुस्साए खेसारी लाल यादव बोले- मैं ‘छोड़ दूंगा भोजपुरी इंडस्ट्री’, नेहा सिंह राठौर ने कह दी बड़ी बात

Khesari Lal Yadav: खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर हुए अपने दर्द को लोगों के साथ साझा किया है. उन्होंने बीती रात तीन बजे लाइव आए और भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कह डाली.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2022 9:18 PM

Bhojpuri industry: खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे भावुक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने इस वीडियो में अपने दर्द को लोगों के साथ साझा किया है. खेसारी लाल यादव बीती रात तीन बजे लाइव आए और उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने तक की बात कह डाली. इसकी वजह खेसारी लाल यादव ने अपने परिवार को बताया. वहीं, गायिका नेहा सिंह राठौर ने खेसारी लाल पर विक्टिम कार्ड खेलने का आरोप लगाया है. नेहा सिंह राठौर ने कहा कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्मों को गंदा किया. वहीं खेसारी लाल का वीडियो सामने आते ही पवन सिंह और खेसारी लाल के समर्थक आमने-सामने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच घमासान शुरू हो गया है.

खेसारी लाल यादव ने लाइव आकर रखी अपनी बात

खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपनी बात रखी. उन्होंने बिना नाम लिए कुछ लोगों पर खुद को परेशान करने का आरोप लगाया. खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरी बेटी की तस्वीर और उसके नाम को अश्लील गानों से जोड़ा जा रहा है. उनका कहना है कि परिवार की फिक्र उन्हें खाई जा रही है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि ना भूख लग रही है और ना ही काम में मन लग रहा है. पूरी तरह से मुझे परेशान किया जा रहा है. उनके गाने भी चोरी की जा रही हैं. मैं अभी भी काफी तकलीफ में हूं.

Also Read: औरंगाबाद के सहरसा में पहले विवाहिता को जमकर पीटा, फिर केरोसिन डाल कर जिंदा जलाया
जानें पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले खेसारी लाल यादव के लाइव शो के दौरान उनके करीबी दोस्त ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था, उसी समय से राजपूत समाज गुस्से में है. सोशल मीडिया पर हाल ही में उनकी बेटी कृति की फोटो वायरल हो रहा था. वायरल तस्वीर रियल नहीं है. पहले, खेसारी की बेटी की तस्वीर को एडिट किया गया और फिर अश्लील गानों के साथ वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया गया. इससे खेसारी लाल पूरी तरह से टूट चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version